देश

कार पर गडकरी बोले, सस्ती कार बनाओ, इतनी महंगी तो मैं भी नहीं खरीद सकता

पुणे। मर्सिडीज की इलेक्ट्रिक सैलून कार के लांचिंग के अवसर पर बेबाक नेता केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कंपनी निर्माताओं से कहा कि भारत इलेक्ट्रिक वाहनों का बड़ा बाजार है, लेकिन आज जो कार लांच की जा रही है, उसकी कीमत 1.7 करोड़ है। यह कार इतनी महंगी है कि इसे मैं भी नहीं खरीद सकता। उन्होंने कहा कि कंपनी को कार की कीमत घटाना चाहिए। भारत में आटोमोबाइल का कारोबार वर्तमान में 8 लाख करोड़ का है और मेरा सपना इसे 15 लाख करोड़ का उद्योग बनाना है, जिसमें महंगी कार बाधा है।


Share:

Next Post

4100 मतदाता हैं 100 पार, इंदौर के भी 98 शामिल

Sat Oct 1 , 2022
सबसे ज्यादा बुजुर्ग मतदाता 28 सांवेर क्षेत्र में, 105 साल के दो बुजुर्ग भी शामिल, आज भगत सिंह से निर्वाचन आयोग के सदस्य वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए करेंगे संवाद इंदौर। आज अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 100 साल या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ बुजुर्ग मतदाताओं का […]