व्‍यापार

बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार, RBI के फैसले से सेंसेक्स 150 अंक उछला

मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़त के साथ खुले। आरबीआई के फैसले के बाद तेजी आई और प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान 150 अंकों से ज्यादा चढ़कर 44,800 पर बना हुआ था। निफ्टी में भी 50 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 13,191 पर कारोबार चल रहा था। हालांकि विदेशी बाजारों से बहुत उत्साहवर्धक संकेत नहीं मिला।

सुबह 9.23 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 167.93 अंकों यानी 0.38 फीसदी की तेजी के साथ 44,800.58 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 56.43 अंकों यानी 0.43 फीसदी की तेजी के साथ 13,190.70 पर बना हुआ था। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 33.26 अंकों की तेजी के साथ 44,665.91 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 44,814.79 तक उछला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 43.50 अंकों की तेजी के साथ 13,177.40 पर खुला और शुरूआती कारोबार के दौरान 13,193.50 तक उछला जबकि इसका निचला स्तर 13,164.65 रहा। प्री-ओपनिंग सत्र में बंबई स्टाक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 84.06 अंक या 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 44716.71 पर था और एनएसई का निफ्टी 27.90 अंक या 0.21 प्रतिशत की मजबूती के साथ 13161.80 पर था।

Share:

Next Post

आईएसएल-7 : कृष्णा ने एटीकेएमबी को शीर्ष पर पहुंचाया

Fri Dec 4 , 2020
गोवा। अपने फिजियन हीरो राय कृष्णा द्वारा इंजुरी टाइम के अंतिम पलों में किए गए शानदार गोल की मदद से मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान ने ओडिशा एफसी को 1-0 से हराकर हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन की अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। इस सीजन में एटीकेएमबी की […]