इंदौर न्यूज़ (Indore News)

GALLERY : आधी रात को इन्दौर के पूर्वी क्षेत्र में साढ़े 3 इंच पानी बरसा तो पश्चिम में केवल रिमझिम हुई

इन्दौर।  कल रात हुई तेज बारिश ने डेढ़ घंटे में ही पूर्वी क्षेत्र को लबालब कर दिया। यहां पर करीब साढ़े 3 इंच पानी बरसा। कृषि महाविद्यालय के अनुसार पूर्वी क्षेत्र में कल रात हुई 84 मिलीमीटर वर्षा सहित अब तक 206 मिलीमीटर, यानी तकरीबन 8 इंच से ज्यादा वर्षा दर्ज की गई है। वहीं पश्चिम के अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश तो तेज हुई, लेकिन एयरपोर्ट मौसम सेवा केंद्र पर 2.8 मिलीमीटर बारिश ही दर्ज की गई। इस क्षेत्र में अब तक केवल 36 मिलीमीटर, यानी केवल डेढ़ इंच वर्षा दर्ज की गई। शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में कम-ज्यादा बारिश के कारण पूर्व-पश्चिम क्षेत्र में बारिश का बड़ा अंतर आ रहा है। पूर्व क्षेत्र में जहां अब तक 8 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है तो पश्चिम में डेढ़ इंच पानी ही बरसा है ।

दो मौसम केन्द्रों के अलग- अलग आंकड़े
पूर्वी क्षेत्र कृषि महाविद्यालय स्थित ग्रामीण कृषि सेवा केन्द्र ने बीती रात 84 मिलीमीटर और अब तक कुल 206 मिलीमीटर बारिश दर्ज की तो एयरपोर्ट क्षेत्र की बीती रात 2.8 मिलीमीटर और कुल 36 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की।


लोग सोते रह गए… शहर बारिश से लबालब हुआ
कल रात यकायक इंदौर पर आसमान इस कदर बरसे कि केवल एक-डेढ़ घंटे में शहर लबालब हो गया। सोते लोगों की नींद तब खुली जब घरों में पानी भरने लगा और बिजली चली गई। इस एक से डेढ़ घंटे की बारिश ने शहर में वर्षा के जल स्तर में और तीन इंच से ज्यादा का इजाफा कर दिया। वर्षा का वैग इतना तेज था कि कान्ह नदी में जलस्तर बढऩे के कारण शाी मार्केट क्षेत्र में लगाए गए गेट खोलना पड़े। यहां कुछ दिनों पहले ही लगाए गए फव्वारे ही बह निकले। खेल के मैदान तालाब बन गए। शहर के कई इलाकों में जल जमाव की शिकायतों के बाद नगर निगम की टीमें वहां भेजी गईं।


सडक़ों पर जल जमाव, घरों में पानी
कल देर रात हुई तेज बारिश के बाद गंगवाल बस स्टैंड क्षेत्र, मालगंज, एमओजी लाइन के कुछ हिस्सों में और चंद्रभागा, रावजी बाजार, कलालकुई क्षेत्र से लेकर बीआरटीएस, जूनी इंदौर, भंवरकुआं, भोलाराम उस्ताद मार्ग, सपना-संगीता, आरएनटी मार्ग सहित कई हिस्सों में पानी जमा हो गया था। रहवासियों ने गली-मोहल्लों में भी पानी जमा होने की शिकायतें कंट्रोल रूम पर दर्ज कराईं। एरोड्रम क्षेत्र की कई कालोनियों में जल जमाव की शिकायतें आईं। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक जिन स्थानों से शिकायतें आई थीं वहां झोनलों से रात को ही टीमें भेजी गई थीं, ताकि पानी निकासी की जा सके।


मैदानों में मोटरें लगाईं
हाल ही में कुछ स्थानों पर नाला टेपिंग के कार्य हुए थे, जिसके कारण जल जमाव होने की शिकायतें लगातार आ रही थीं। इसके अलावा मल्हार आश्रम, चिमनबाग मैदान और डीआरपी लाइन में भी मैदानों में पानी भर गया था। वहां पानी निकालने के लिए मोटरें लगाई गई थीं। सुबह जब खिलाडिय़ों की टीमें अभ्यास के लिए मल्हार आश्रम व चिमनबाग मैदान पहुंची तो वहां पानी भरा था।

Share:

Next Post

Samsung भारत मे इस दिन लॉन्‍च करेगी दो शानदार टैबलेट, मिलेंगे कई आकर्षक फीचर्स

Thu Jun 17 , 2021
टेक कंपनी सेमंसग ने अपने दो नए टैबलेट Samsung Galaxy Tab S7 FE और Galaxy Tab A7 Lite को भारत में लॉन्चिग को लेकर खुलासा कर दिया है । इन दोनों टैब को 18 जून को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इन दोनों टैब को पिछले महीने ही ग्लोबली लॉन्च किया गया है। Samsung Galaxy […]