टेक्‍नोलॉजी

Samsung भारत मे इस दिन लॉन्‍च करेगी दो शानदार टैबलेट, मिलेंगे कई आकर्षक फीचर्स

टेक कंपनी सेमंसग ने अपने दो नए टैबलेट Samsung Galaxy Tab S7 FE और Galaxy Tab A7 Lite को भारत में लॉन्चिग को लेकर खुलासा कर दिया है । इन दोनों टैब को 18 जून को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इन दोनों टैब को पिछले महीने ही ग्लोबली लॉन्च किया गया है। Samsung Galaxy Tab A7 Lite एक किफायती टैबलेट होगा। लॉन्चिंग से पहले इन दोनों टैब को सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। Samsung Galaxy Tab S7 FE और Galaxy Tab A7 Lite की बिक्री 23 जून से होगी।

Samsung Galaxy Tab A7 Lite, Galaxy Tab S7 FE की कीमत
Samsung Galaxy Tab A7 Lite की शुरुआती कीमत 149 पाउंड यानी करीब 15,300 रुपये है। यह कीमत Wi-Fi वेरियंट की है, वहीं Samsung Galaxy Tab A7 (LTE) मॉडल की कीमत 179 पाउंड यानी करीब 18,400 रुपये है। इस टैबलेट को ग्रे और सिल्वर कलर में खरीदा जा सकेगा। Samsung Galaxy Tab S7 FE के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 589 पाउंड यानी करीब 60,600 रुपये है। इस टैब को मास्टिक ब्लैक, मायस्टिक सिल्वर, मायस्टिक ग्रीन और मायस्टिक पिंक कलर में खरीदा जा सकता है। दोनों टैब की भारतीय कीमत के बारे में 18 जून को ही जानकारी मिल पाएगी।



Samsung Galaxy Tab A7 Lite फीचर्स
Samsung Galaxy Tab A7 Lite में एंड्रॉयड 11 आधारित One UI Core 3.1 है। इस टैब में 8.7 इंच की WXGA+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1340×800 पिक्सल है। टैब में ऑक्टकोर प्रोसेसर है जो कि मीडियाटेक हीलियो P22T (MT8786T) है। यह टैब 4 जीबी तक रैम और 64 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी। Galaxy Tab A7 Lite में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5, GPS, USB टाईप-सी और 3.5mm का हेडफोन जैक है। इसमें 5100mAh की बैटरी है जो कि 15W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Samsung Galaxy Tab S7 FE फीचर्स
Galaxy Tab S7 FE में भी एंड्रॉयड 11 आधारित One UI 3.1 है। इसमें 12.4 इंच की WQXGA डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2560×1600 पिक्सल है। इसमें स्नैपड्रैगन 750G प्रोससेर, 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5, GPS और USB टाईप सी पोर्ट मिलेगा। इसमें AKG पावर्ड स्टीरियो स्पीकर है जिसके साथ डॉल्बी एटमॉस का भी सपोर्ट है। इसके साथ S Pen स्टाइलस का भी सपोर्ट है। इस टैब में 10090mAh की बैटरी है जिसके साथ 45W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।

Share:

Next Post

ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन के Whatsapp चैट लीक, भेजे थे ऐसे मैसेज

Thu Jun 17 , 2021
लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के व्हाट्सएप चैट्स लीक होने का मामला सामने आया है. इस चैट को बोरिस के ही पूर्व सीनियर सलाहकार रहे डोमिनिक कमिंग्स ने लीक किया है. इस चैट में बोरिस जॉनसन स्वास्थ्य सचिव मैट हेनकॉक की आलोचना करते हुए देखे जा सकते हैं. वही कमिंग्स ने अपने एक लंबे […]