जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

Ganesh Chaturthi: घर-घर विराजेंगे बप्पा कल, जानें गणेश चतुर्थी पूजा की सही विधि, विसर्जन डेट और शुभ मुहूर्त

ई दिल्‍ली (New Dehli) । पूरे भारत (India)में बड़े ही जोरों-शोरों से गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi)का त्योहार मनाया जाता है। भगवान श्री गणेश के जन्मोत्सव (birthday celebration)के रूप में यह त्योहार हर साल मनाया (celebrated)मनाते हैं। हर साल भाद्रपद महीने की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर गणेश उत्सव का आरंभ किया जाता है, जो 10 दिनों तक पूरे उल्लास के साथ चलता है। इस दिन ज्यादातर लोग अपने घरों में भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित करते हैं, जिसे 10 दिनों बाद विदा किया जाता है। इन 10 दिनों तक पूरे विधि-विधान से भगवान गणेश की पूजा अर्चना करने से जीवन के सभी कष्ट दूर हो सकते हैं। इसलिए आइए जानते हैं इस साल गणेश चतुर्थी का शुभ मुहूर्त, पूजा की सही विधि और विसर्जन की डेट के बारे में-

 


गणेश चतुर्थी शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार, 18 सितंबर 2023 के दिन गणेश चतुर्थी की शुरुआत दोपहर के समय 2 बजकर 09 मिनट पर होगी, जो 19 सितंबर के दिन दोपहर के 3 बजकर 13 मिनट तक रहने वाली है।

गणेश मूर्ति स्थापना मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार, 19 सितंबर 2023 के दिन सुबह 11 बजकर 8 मिनट से दोपहर 1 बजकर 33 मिनट तक गणेश जी की मूर्ति स्थापित करने का शुभ मुहूर्त रहेगा। वहीं, ठीक 10 दिनों के बाद विसर्जन किया जाएगा।

 

गणेश पूजा-विधि
पूरे धूम-धाम से भगवान श्री गणेश को अपने घर लाएं। मूर्ति की स्थापना करने के बाद प्रभु का जलाभिषेक करें। इसके बाद भगवान को वस्त्र और आभूषणों से सजाएं। गणपति बप्पा को पीले या लाल रंग के चंदन का तिलक लगाएं। प्रभु पर पीले रंग के फूल, अक्षत, कलवा और दूर्वा घास चढ़ाएं। अब धूप और घी के दीपक से भगवान गणेश जी की आरती करें। प्रभु को पांच फल और लड्डुओं का भोग लगाएं। गणेश चालीसा का पाठ करना शुभ रहेगा। इसके बाद क्षमा प्रार्थना करना ना भूलें।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Share:

Next Post

Ganesh Chaturthi : गणेश चतुर्थी पर गणपति स्थापना के लिए 2 ही शुभ मुहूर्त, जानें पूजा विधि और जरूरी बातें

Mon Sep 18 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli)।भाद्रपद मास (Bhadrapada month)के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी (Chaturthi)तिथि को गणेश उत्सव की शुरुआत (beginning)होती है. हर साल गणेशोत्सव (Ganeshotsav)धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल गणेश चतुर्थी 19 सितंबर दिन मंगलवार से शुरू हो रही है. इस तिथि से 10 दिनों का गणेशोत्सव प्रारंभ हो जाता है. गणेश जी का जन्म […]