जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

Ganesh Chaturthi: क्या आप जानते हैं कि 10 दिनों तक ही क्यों मनाई जाती है गणेश चतुर्थी? यहां जानिए कारण

नई दिल्‍ली (New Dehli) । गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi)को बप्पा के जन्मदिवस (Birthday)के रूप में मनाया जाता है। गणेश उत्सव (Celebration)का पर्व गणेश चतुर्थी के साथ आरंभ होता है जिसका अंत गणेश विसर्जन (Ganesh Visarjan)के साथ अनंत चतुर्दशी को होता है। इस वर्ष गणेश चतुर्थी की शुरुआत 19 सितंबर 2023 से हो रही है वहीं इसका समापन 28 सितंबर 2023 अनंत चतुर्दशी के दिन किया जाएगा।


अध्यात्म डेस्क। Ganesh Chaturthi 2023: सनातन धर्म में गणेश जी मुख्य देवी-देवताओं में से एक हैं। किसी भी शुभ कार्य से पहले गणेश जी की ही पूजा की जाती है। इसलिए इन्हें प्रथम पूज्य देव भी कहा जाता है। भगवान गणेश जी पूजा करने से व्यक्ति के सभी काम बिना किसी बाधा के पूरे होते हैं।

प्रति वर्ष भाद्रपद माह में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से गाजे बाजे के साथ घर-घर में गणपति जी की स्थापना शुरू हो जाती है। 19 सितंबर को देशभर में गणेश चतुर्थी के दिन से 10 दिन तक चलने वाले गणेश उत्सव की शुरुआत होने जा रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह उत्सव 10 दिनों तक ही क्यों चलता है। आइए जानते हैं इसका कारण।

मिलती हैं कई कथाएं
गणेश उत्सव मनाने के पीछे कई कथाएं प्रचलित है। माना जाता है कि भाद्रपद माह में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को ही गणेश जी का जन्म हुआ था। इसलिए इस दिन को गणेश चतुर्थी के नाम से जाना जाता है। वहीं दूसरी ओर 10 दिनों तक गणेश उत्सव मनाने के पीछे यह कथा मिलती है कि वेद-व्यास जी ने गणेश भगवान से महाभारत ग्रंथ लिखने की प्रार्थना की तो गणपति जी 10 दिनों तक बिना रुके महाभारत लिखते रहे। जब वेद-व्यास जी ने देखा तो पाया कि गणेश जी का तापमान बहुत बढ़ा हुआ है और 10वें दिन उन्हें नदी में स्नान करवाया। तभी से गणेश चतुर्थी की शुरुआत मानी जाती है।

कितने दिन में कर सकते हैं विसर्जन
गणेशोत्सव 10 दिनों तक मनाने की परंपरा है। अनंत चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की मूर्ति का विसर्जन किया जाता है। लेकिन आप चाहें तो एक दिन और डेढ़ दिन से लेकर तीन, पांच, सात या 10 दिनों तक के लिए बप्पा को घर ला सकते हैं। इसका भी उतना ही शुभ फल प्राप्त होता है जितना कि अनंत चतुर्थी के दिन बप्पा का विसर्जन करने से मिलता है।

डिसक्लेमर: ‘इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।’

Share:

Next Post

Ganesh Chaturthi: घर-घर विराजेंगे बप्पा कल, जानें गणेश चतुर्थी पूजा की सही विधि, विसर्जन डेट और शुभ मुहूर्त

Mon Sep 18 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । पूरे भारत (India)में बड़े ही जोरों-शोरों से गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi)का त्योहार मनाया जाता है। भगवान श्री गणेश के जन्मोत्सव (birthday celebration)के रूप में यह त्योहार हर साल मनाया (celebrated)मनाते हैं। हर साल भाद्रपद महीने की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर गणेश उत्सव का आरंभ किया जाता है, जो […]