उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

गैस टंकी अब 1 हजार रुपए पार, अप्पू सिलेंडर भी 18 रुपए महंगा

  • आधी रात को गैस कंपनियों ने सीधे 50 रुपए बढ़ाए, डेढ़ महीने बाद घरेलू गैस के दामों में हुई बढ़ोतरी

उज्जैन। महंगाई की आग को आज गैस टंकी के भाव ने सीधे-सीधे भड़काने का काम कर दिया। शुक्रवार को आधी रात से ही घरेलू गैस टंकियों के भाव में 50 रुपए की बढ़ोत्तरी कर दी है। इसके बाद अब गैस सिलेंडर 1028 रुपए का हो गया है। 5 किलो के अप्पू सिलेंडर में भी 18 रुपए की बढ़ोतरी कर दी गई है। कमर्शियल गैस के दाम में पहले ही गैस कंपनियों ने 1 तारीख से 100 रुपए से लेकर 500 रुपए तक की वृद्धि कर दी थी। 22 मार्च को गैस कंपनियों ने घरेलू गैस टंकियों के दाम में 50 रुपए की वृद्धि की थी। तब गैस की टंकी करीब 928 रुपए थी और उसके दाम बढ़कर 978 रुपए हो गए थे। इसके बाद अप्रैल माह की शुरुआत में घरेलू गैस की टंकियों में किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं की गई। इसके बाद माना जा रहा था कि 1 मई को तो दाम बढ़ा दिए जाएंगे, लेकिन गैस कंपनियों ने घरेलू गैस के दाम को यथावत रखा और कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि कर दी।


इनमें 19 किलो के गैस सिलेंडर में 102 रुपए बढ़ाकर सीधे 2 हजार 455 रुपए कर दिए तो 47 किलो के सिलेंडर में करीब ढाई सौ रुपए की बढ़ोतरी कर 6 हजार 110 रुपए कर दिए गए। इसके ठीक 6 दिन बाद कल आधी रात को गैस कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि कर दी। इस बार भी सीधे 50 रुपए बढ़ा दिए गए हैं। जो सिलेंडर 978 रुपए में आ रहा था, वह अब 1 हजार रुपए से अधिक होकर 1028 रुपए हो गया है। इसका असर सीधे शहर के 9 लाख उपभोक्ताओं पर पड़ेगा। इंदौर में तीनों गैस कंपनियों के साथ-साथ निजी गैस कंपनी के कनेक्शन उपभोक्ताओं ने ले रखे हैं। कल तक जिन्होंने बुकिंग करवाई थी, उन्हें आज बढ़े हुए दाम से ही सिलेंडर की डिलिवरी हो सकेगी। अप्पू गैस सिलेंडर के दामों में भी 25 रुपए की बढ़ोतरी 1 मई को की गई थी और कल रात फिर इसमें 18 रुपए बढ़ा दिए गए हैं। इसके बाद 5 किलो का यह सिलेंडर करीब 721 रुपए में मिलेगा।

Share:

Next Post

तीन महीने में एक बार मीटर रीडिंग... चौथे महीने समायोजन कर भारी भरकम बिल भेज रहे

Sun May 8 , 2022
विद्युत मंडल की कार्तिक मेला झोन के रीडर रीडिंग लेने नहीं पहुँच रहे उपभोक्ताओं के यहाँ-सब्सिडी का हो रहा नुकसान उज्जैन। विद्युत मंडल की कार्तिक मेला झोन के अंतर्गत आने वाले बिजली उपभोक्ताओं की शिकायत है कि उनके यहाँ 3 महीने में एक बार मीटर रीडिंग की जा रही है और चौथे महीने समायोजन कर […]