देश व्‍यापार

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन सकते हैं गौतम अडानी, जानिए खासियत

नई दिल्‍ली। अरबपतियों की रेस में भारतीय उद्योगपति और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी (gautam adani) के कदम लगातार आगे बढ़ रहे हैं। यही कारण है कि दौलत के मामले गौतम अडानी (gautam adani) अपने हमवतन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को बहुत पहले ही काफी पीछे छोड़ चुके हैं। अब उनकी नजर दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंचने की है। अभी अडानी 131 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ चौथे स्थान पर हैं। इनके ऊपर बर्नार्ड अर्नाल्ट हैं, जिनकी कुल दौलत 149 अरब डॉलर है।

अडानी की संपत्ति राकेट की तरह बढ़ रही है और उसकी तुलना में टॉप-10 अरबपतियों की घट रही है। अगर ऐसा ही ट्रेंड चलता रहा तो अभी कमाई में नंबर वन चल रहे अडानी दौलत में भी नंबर वन बन जाएंगे।
आपको बता दें कि अडानी समूह के मुखिया गौतम अडानी की दौलत रॉकेट की तरह बढ़ रही है। साल दर दिन आधार पर एक बार फिर अडानी ने दुनिया के सभी रईस अरबपतियों को पीछे छोड़ दिया है।



ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक साल दर दिन आधार पर गौतम अडानी की दौलत 54.9 अरब डॉलर बढ़ गई है। वहीं, एलन मस्क की दौलत 3.74 अरब डॉलर, जेफ बेजोस की 23.5 अरब डॉलर, बर्नार्ड आर्नाल्ट की 29.1 अरब डॉलर, बिल गेट्स की 14.9 अरब डॉलर, लैरी पेज की 18.5 अरब डॉलर, वॉरेन बफेट को 2.08 अरब डॉलर, सर्गी ब्रिन को 18.5 अरब डॉलर, स्टीव बॉल्मर को 3.12 और लैरी एलिशन को 8.15 अरब डॉलर कम हो गई है। वहीं, 11वें नंबर पर काबिज मुकेश अंबानी की संपत्ति 4.55 अरब डॉलर बढ़ी है।

गौतम अडानी की दौलत में बढ़ोतरी की वजह कंपनियों का शानदार परफॉर्मेंस है। अडानी की कुल 7 कंपनियां अडानी ग्रीन, अडानी पावर, अडानी गैस, अडानी विल्मर, अडानी पोर्ट, अडानी ट्रांसमिशन और अडानी अडानी इंटरप्राइजेज शेयर बाजार में लिस्टेड हैं। इन कंपनियों के स्टॉक परफॉर्मेंस से लेकर तिमाही नतीजों तक में पॉजिटिव संकेत मिले हैं।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी की बात करें तो वह टॉप 10 अरबपतियों की सूची से बाहर हैं। मुकेश अंबानी की कुल दौलत 94.5 बिलियन डॉलर है और वह 11वें स्थान पर हैं। वह एशिया के दूसरे सबसे रईस अरबपति हैं। अंबानी के आगे भारत के ही गौतम अडानी हैं।

Share:

Next Post

चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, अब जम्मू कश्मीर में रह रहे बाहरी लोग भी डाल सकेंगे वोट

Thu Aug 18 , 2022
जम्मू कश्मीर । जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में इस साल विधानसभा चुनाव (assembly elections) होने की संभावना है. इससे पहले चुनाव आयोग (election Commission) ने बड़ा ऐलान किया है. जम्मू कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी हृदेश कुमार ने कहा कि जो गैर कश्मीरी लोग (non kashmiri people) राज्य में रह रहे हैं, वे अपना […]