व्‍यापार

गौतम अडानी दौलत के मामले में बिल गेट्स से निकल जाएंगे आगे!, जानिए कितना बचा है फासला

नई दिल्ली। दुनिया के टॉप 5 दौलतमंद अरबपतियों में शामिल हो चुके गौतम अडानी आने वाले दिनों में बिल गेट्स को पछाड़ सकते हैं। दरअसल, अडानी समूह के मुखिया गौतम अडानी और माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स के दौलत का अंतर एक बार फिर कम हो गया है। आपको बता दें कि बीते दिनों दोनों अरबपतियों की दौलत एक बराबर हो गई थी। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक गौतम अडानी की दौलत 120 बिलियन डॉलर है और उनकी रैंकिंग 5वीं है। वहीं, बिल गेट्स की बात करें तो 123 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ 4थे सबसे दौलतमंद अरबपति बने हुए हैं। अहम बात ये है कि बीते कुछ दिनों से गौतम अडानी की दौलत बढ़ रही है, जबकि बिल गेट्स की दौलत कम हो रही है।


टॉप 3 अरबपतियों की बात करें तो एलन मस्क 247 बिलियन डॉलर के साथ रैंकिंग में टॉप पर हैं। इसके अलावा अमेजन के जेफ बेजोस की दौलत 139 बिलियन डॉलर है और वह दूसरे स्थान पर हैं। तीसरे स्थान पर बर्नार्ड अरनॉल्ट हैं। बर्नार्ड अरनॉल्ट की दौलत 124 बिलियन डॉलर है।

सूची में 10वें स्थान पर अंबानी: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की बात करें तो वह 10वें सबसे दौलतमंद अरबपति बने हुए हैं। मुकेश अंबानी की दौलत 96.4 बिलियन डॉलर है।

Share:

Next Post

ऊर्जा मंत्री के इलाके में हो रही बिजली कटौती, विपक्ष ने कहा, चर्चा के लिए बुुलाया जाए विशेष सत्र

Sun May 8 , 2022
ग्वालियर। इस समय देश में भीषण गर्मी का दौर चल हा है । एक तरफ जहां लोग गर्मी से परेशान हो रहे तो उपर से बिजली कटौती (power cut) लोगों को जीना दुश्वार कर रही है। सबसे ज्‍यादा परेशानी मध्‍यप्रदेश के ग्रामीण इलाकों में (More trouble in rural areas of Madhya Pradesh) देखने को मिल […]