इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

ड्यूटी के बाद मानवता का दिया उदाहरण, सूबेदार ने की 3 घायलों की मदद; जनता की मदद से करवाया यातायात क्लियर

इंदौर। इंदौर (Indore) में आज दोपहर में एक ऑटो दुर्घटना (Accident) में गंभीर रूप से घायल 3 लोगों (3 Injured) की जनता की मदद (Helped) से यातायात (Transportation) के सूबेदार (Subedar) ने सहायता की। ऑटो डेली कॉलेज (Auto Daily College) के सामने दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। नेहरू स्टेडियम निर्वाचन पार्टी व्यवस्था (Electoral Party System) से ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे यातायात सूबेदार सैयद काज़िम हुसैन रिज़वी ने देखा कि डेली कॉलेज गेट के सामने सड़क पर ट्रैफिक बाधित हुआ है।


रुकने पर जानकारी मिली कि एक ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया है और उसमें सवार चालक और 2 सवारी गंभीर घायल होकर सड़क पर अचेत पड़े हैं। इसमें से एक घायल व्यक्ति के दोनों पैरों में गंभीर चोट लगी हुई थी। सूबेदार रिज़वी ने तत्काल घायलों को आम जन की सहायता से सड़क से साइड में करवाया और मैनपैक सेट के माध्यम से कंट्रोल को सूचित कर थाना संयोगितागंज को सहायता के लिए बुलवाया साथ ही 108 पर कॉल करके एंबुलेंस बुलवाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान वहां मौजूद जनता ने सूबेदार रिज़वी की यातायात क्लियर करवाने में भी सहायता की

Share:

Next Post

बाबा केदारनाथ के दर्शन किए उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह ने

Sun May 12 , 2024
केदारनाथ । उत्तराखंड के राज्यपाल (Uttarakhand Governor) गुरमीत सिंह (Gurmeet Singh) ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किए (Visited Baba Kedarnath) । उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) रविवार को बाबा केदारनाथ धाम पहुंचे। इस दौरान डीएम डॉ. सौरभ गहरवार एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. विशाखा ने वीआईपी हेलीपैड पर उनका स्वागत किया। केदारनाथ पहुंचने […]