बड़ी खबर

बाबा केदारनाथ के दर्शन किए उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह ने


केदारनाथ । उत्तराखंड के राज्यपाल (Uttarakhand Governor) गुरमीत सिंह (Gurmeet Singh) ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किए (Visited Baba Kedarnath) । उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) रविवार को बाबा केदारनाथ धाम पहुंचे। इस दौरान डीएम डॉ. सौरभ गहरवार एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. विशाखा ने वीआईपी हेलीपैड पर उनका स्वागत किया।

केदारनाथ पहुंचने पर उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का अभिनंदन किया और फिर तीर्थ पुरोहित समाज एवं मुख्य पुजारी से मुलाकात की। इसके बाद बाबा केदार के दर्शन किए। उन्होंने बाबा केदारनाथ का रुद्राभिषेक कर विशेष पूजा-अर्चना की और विश्व एवं जनकल्याण की कामना की। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड के सतत विकास के लिए भी बाबा केदार से आशीर्वाद मांगा।

पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण और विकास कार्यों की समीक्षा की और श्रद्धालुओं से उनकी यात्रा एवं व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। बाबा के धाम को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए उन्होंने सभी लोगों से सामूहिक प्रयास करने की भी अपील की।

जिलाधिकारी ने उन्हें विभिन्न चरणों में केदार घाटी में चल रहे विकास कार्यों की रिपोर्ट पेश करते हुए आने वाले समय में होने वाले कार्यों की जानकारी दी। केदारनाथ धाम की यात्रा को सुगम और सुव्यवस्थित बनाने में योगदान दे रहे स्वच्छता कर्मचारियों, डॉक्टर्स की टीम, जिला प्रशासन, पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और मंदिर समिति के लोगों की सराहना करते हुए राज्यपाल ने सभी को और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

Share:

Next Post

पीएम मोदी बताएं बिहार के अगले पांच साल को लेकर उनका क्या विजन है ? : राजद नेता तेजस्वी यादव

Sun May 12 , 2024
पटना । राजद नेता तेजस्वी यादव (RJD leader Tejashwi Yadav) ने कहा कि पीएम मोदी बताएं (PM Modi should tell) बिहार के अगले पांच साल को लेकर (For the next Five Years of Bihar) उनका क्या विजन है (What is his Vision) ? तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम मोदी 8 से 9 बार बिहार […]