विदेश

Gaza: इस्राइली सेना की बमबारी में पत्रकार के परिवार समेत कई लोगों की मौत

जेरुसलम (Jerusalem)। गाजा (Gaza) में इस्राइली सेना (Israel Hamas War) की बमबारी जारी है। पिछले 24 घंटे में गाजा में इस्राइल के हवाई हमलों (Israeli airstrike) में सैकड़ों लोग मारे (hundreds of people died) गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार रात गाजा में इस्राइल के हवाई हमले में अरब क्षेत्र (Arab region) के प्रमुख न्यूज चैनल (leading news channel) अल-जजीरा (Al-Jazeera) के एक पत्रकार की पत्नी, बेटा और बेटी की मौत (Death of journalist’s wife, son and daughter) हो गई। फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इस हमले में कम से कम 25 लोग मारे गए।

इस्राइली सेना ने इस हमले पर अभी कोई टिप्पणी नहीं की है। न्यूज चैनल ने एक बयान में कहा कि हमले ने उस क्षेत्र को निशाना बनाया, जहां पत्रकार वेल अल-दहदौह (Wael al-Dahdouh) का परिवार इस्राइल की चेतावनी के बाद भागकर शरण ले रखा था। बयान में कहा गया है कि इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu) की सभी नागरिकों को दक्षिण गाजा की ओर जाने की चेतावनी के बाद पत्रकार का परिवार ने अपने पड़ोस में बमबारी के बाद नुसीरत शिविर में शरण ली थी। बुधवार रात इस्राइली सेना ने मध्य गाजा में स्थित इस शिविर को निशान बनाया।


विस्थापितों के शिविर पर बमबारी के बाद दहदौह के परिवार के सदस्य मलबे के नीचे दब गए। न्यूज चैनल ने बताया कि इस हमले में दहदौह का परिवार और अनगिनत अन्य लोगों की जान चली गई। चैनल ने अस्पताल में अपने परिवार के सदस्यों के शव से लिपटकर रोते हुए दाहदौह का वीडियो जारी किया है।

हमास के शीर्ष कमांडर समेत 756 लोग मारे गए
इस्राइली सेना के बुधवार को बताया कि 24 घंटे में उसके हवाई हमले में दक्षिण गाजा के खान यूनिस में हमास का शीर्ष कमांडर तैसीर मुबाशेर मारा गया। मुबाशेर खान यूनिस में हमास की एक बटालियन का प्रमुख था। वहीं, गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस्राइली हमले में बीते एक दिन में 756 नागरिक मारे गए हैं। वहीं, हमास ने कहा, उसने गाजा पट्टी से लगभग 200 किमी दूर दक्षिणी इस्राइल के रिसॉर्ट शहर इलियट की ओर एक रॉकेट दागा। सात अक्तूबर को इस्राइल पर फलस्तीनी आतंकी संगठन हमास के हमले के बाद शुरू हुए संघर्ष में गाजा में अब तक 6,546 फलस्तीनी मारे गए हैं। वहीं इस्राइल में 1,400 से अधिक लोग मारे गए हैं।

लेबनान, सीरिया में हमला
इस्राइली सेना ने लेबनान और सीरिया में भी आतंकी ठिकाने ध्वस्त किए। इस्राइली सेना ने सीरिया की तरफ से रॉकेट हमले का जवाब देते हुए सीरियाई सेना के बुनियादी ढांचों को निशाना बनाया। इस्राइल के हमले से युद्ध के फैलने का खतरा बढ़ गया है, क्योंकि सीरिया भी ईरान का सहयोगी है। सीरिया की सरकारी मीडिया ने कहा, दक्षिण पश्चिमी शहर डेरा पर इस्राइल के हमले में आठ सैनिक मारे गए हैं और सात अन्य घायल हुए हैं।

नेतन्याहू ने कहा- सुरक्षा चूक के लिए सभी को देना होगा जवाब
वहीं, इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पहली बार स्वीकार किया है कि उन्हें सात अक्तूबर के हमास हमलों को रोकने में हुई सुरक्षा चूक के लिए जवाब देना होगा। नेतन्याहू ने टेलीविजन संबोधन में कहा कि सुरक्षा चूक की जांच की जाएगी और सभी को जवाब देना होगा, जिसमें वह भी शामिल हैं। लेकिन यह सब बाद में होगा। उन्होंने आगे कहा, प्रधानमंत्री के रूप में मैं देश के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए जिम्मेदार हूं।

Share:

Next Post

जैसे महंगे कर्ज का बोझ ग्राहकों पर डाला, जमा पर भी ब्याज बढ़ाएं बैंक; RBI ने बैंकों से की अपील

Thu Oct 26 , 2023
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) चाहता है कि जमाकर्ताओं को बैंकों में जमा उनके पैसे पर ज्यादा ब्याज मिले। निजी और सरकारी क्षेत्र के बड़े बैंक ग्राहकों को अब भी 2.70 फीसदी से लेकर चार फीसदी तक ही ब्याज दे रहे हैं। बैंकों के कुल जमा में बचत खाते की हिस्सेदारी करीब एक तिहाई […]