देश

आज होगा जनरल बिपिन रावत का अंतिम संस्कार, आम जनता भी दे सकेगी श्रद्धांजलि

नई दिल्‍ली। तमिलनाडु हेलिकॉप्टर क्रैश (Helicopter Crash) में अपनी जान गंवाने वाले देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) का अंतिम संस्कार आज शाम 4 बजे किया जाएगा. इससे पहले, उनको और उनकी पत्नी को आम लोग दिल्ली (Delhi) में श्रद्धांजलि दे सकेंगे. जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) और उनकी पत्नी के पार्थिव शरीर को 11 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक 3 कामराज मार्ग स्थित उनके आवास पर आम जनता के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा.
इसके बाद, दोपहर 12:30 बजे से 1:30 बजे के बीच का समय सैन्य कर्मियों के लिए निर्धारित होगा, जिसमें वो बिपिन रावत(General Bipin Rawat) और उनकी पत्नी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. गौरतलब है कि जनरल रावत(General Bipin Rawat), उनकी पत्नी और ब्रिगेडियर लिद्दर के अलावा एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सशस्त्र बल के 10 जवानों की मृत्यु हो गई थी. यह हेलीकॉप्टर दुर्घटना पिछले कुछ दशकों में भारत में हुई बड़ी हवाई दुर्घटनाओं में से एक है, जिनमें वरिष्ठ सैन्य अधिकारी सफर कर रहे थे.



10 कर्मियों के शवों का किया जाएगा DNA टेस्ट
इस हादसे का शिकार बने 13 लोगों में से 3 की पहचान कर ली गई है जबकि अन्य कर्मियों की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट कराया जाएगा. बताया जा रहा है कि जिन पार्थिव शरीरों की पहचान कर ली गई है, उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा. जबकि बाकी की पहचान होने तक उन्हें सैन्य अस्पताल के मुर्दाघर में ही रखा जाएगा. पहचान की औपचारिकताएं पूरी होने पर सम्मान के साथ पार्थिव शरीरों को उनके परिजनों को सौंपा जाएगा.

15 दिनों में नए CDS का ऐलान संभव
हेलिकॉप्टर हादसे के बाद गुरुवार को सभी लोगों के शवों को दिल्ली के पालम एयरबेस लाया गया था, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजित डोभाल समेत तीनों सेना प्रमुखों और शहीद जवानों के परिजनों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद अब शुक्रवार को आम नागरिक सीडीएस जनरल बिपिन रावत के अंतिम दर्शन कर सकेंगे. वहीं, सूत्रों ने जानकारी दी है कि 15 दिनों के अंदर-अंदर नए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का ऐलान हो सकता है और इस पद के लिए सबसे मजबूत दावेदार सेना प्रमुख एमएम नरवणे को माना जा रहा है.

Share:

Next Post

क्रिप्टोकरेंसी को लेकर WhatsApp ने शुरू किए पेमेंट के नए फीचर

Fri Dec 10 , 2021
दुनिया में लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp आज हर किसी की जरूरत और आदत बन गया है और वजह है कि समय के साथ साथ बदलती व्‍यवस्‍था के साथ WhatsApp आए दिन नए नए फीचर्स अपडेट कर रहा है, क्‍योंकि कुछ समय पहले Whatsapp में एक नया पेमेंट फीचर अपडेट किया है। इस नए फीचर […]