विदेश

ऑस्ट्रिया तक फैल गया है जर्मनी के उग्रवादियों का नेटवर्क, ड्रग्स की भी हो रही सप्लाई

ऑस्ट्रिया की पुलिस ने बड़ी मात्रा में ऑटोमैटिक हथियार, विस्फोटक और हैंड ग्रेनेड बरामद किए हैं। बताया गया है कि इन्हें जर्मनी के उग्रवादी गुटों के पास भेजा जाने वाला था। ऑस्ट्रिया के गृह मंत्री कार्ल नेहामर ने कहा कि हथियार और विस्फोटकों की इस खेप के साथ पांच लोगों को भी गिरफ्तार किया गया, जिनके नव-नाजी गुटों से संबंध हैं। ये गिरफ्तारी कई घरों की तलाशी लिए जाने के दौरान हुई। नेहामर ने शनिवार को कहा कि हमने ऑस्ट्रिया में दक्षिणपंथी उग्रवादी ढांचे को तगड़ा झटका दिया है। इस ढांचा और संगठित अपराध का आपस में सीधा संबंध पाया गया है।

पुलिस के मुताबिक इन हथियारों को भेजने का मकसद जर्मनी में धुर दक्षिणपंथी नेटवर्क कायम करना था। इस नेटवर्क का उद्देश्य लोकतंत्र और बुनियादी आजादियों पर हमले करना है। ऑस्ट्रियाई पुलिस ने जांच ड्रग्स से जुड़े अपराधों की जांच की थी। इसी दौरान उन्हें धुर दक्षिणपंथी गुटों और संगठित अपराध के बीच संबंध का पता चला था। उसके बाद छापे मारे गए। इसी दौरान हथियार और विस्फोटकों की बरामदगी हुई। उनमें से जर्मनी भेजने के लिए कुछ हथियारों की पैकेजिंग हो चुकी थी। जांचकर्ता अब यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ये हथियार कहां से लाए। यह पता लगाने की कोशिश भी की जा रही है कि क्या इनका पहले किसी अपराध में इस्तेमाल हुआ है।

पिछले अक्तूबर में ऑस्ट्रिया के जांचकर्ताओं को पता चला था कि ऑस्ट्रिया से ड्रग्स को जर्मनी भेजा जा रहा है। उनसे होने वाली आमदनी से हथियार खरीदे जा रहे हैं। उसके बाद खबर आई थी कि जर्मनी में 12 धुर दक्षिणपंथी षडयंत्रकारियों के खिलाफ मुकदमा शुरू किया गया है। ये षडयंत्रकारी राजनेताओं, शरणार्थियों, मुसलमानों और सुरक्षा एजेंसियों पर हमला करने की साजिश रच रहे थे। उन गिरफ्तार 12 लोगों में से 11 के संबंध एक आतंकवादी संगठन से पाए गए। 12वें व्यक्ति पर आतंकवादी गुट की मदद करने का अभियोग लगाया गया है।
इन गिरफ्तारियों के बाद जर्मनी के छह राज्यों में स्थित 13 स्थानों पर सुरक्षा एजेंसियों ने छापे मारे। इस दौरान सामने आई जानकारियों से पता चला कि गिरफ्तार लोगों में से चार अभियुक्त जर्मनी में गृह युद्ध जैसी स्थिति पैदा करने की तैयारी कर रहे थे।

पुलिस के मुताबिक उन लोगों ने मार्च 2019 में न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में दो मस्जिदों पर हुए हमलों की तर्ज पर जर्मनी में हमला करने की साजिश रच रहे थे। क्राइस्टचर्च के हमलों में 51 लोग मारे गए थे। गिरफ्तार लोगो से हासिल दस्तावेजों से पता चला कि जर्मनी में बाकायदा एक दक्षिणपंथी आतंकवादी संगठन बनाया गया है, जिसका मकसद देश में अस्थिरता फैलाना है, ताकि देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को उखाड़ फेंका जा सके। जो 12 लोग गिरफ्तार हुए, उनमें से आठ ने पूछताछ के दौरान ये स्वीकार किया था कि उन्होंने आतंकवादी संगठन के लिए वित्तीय सहायता जुटाई। उन्होंने हथियार जुटाने की बात भी मानी। अब ऑस्ट्रिया में हुई ताजा गिरफ्तारियों और बरामदगी से संकेत मिला है कि धुर दक्षिणपंथी उग्रवाद सिर्फ जर्मनी तक ही नहीं सिमटा हुआ है। बल्कि उसके तार ऑस्ट्रिया तक फैल गए हैं। अब कयास यह लगाया है कि मुमकिन है कि दूसरे यूरोपीय देशों तक भी इस नेटवर्क के हाथ-पांव फैले हों। इसीलिए ऑस्ट्रिया में हुई कार्रवाई को पूरे यूरोप में बेहद गंभीरता से लिया गया है।

Share:

Next Post

बीबीएल : ब्रिसबेन हीट ने इंग्लैंड के बल्लेबाज जो डेनली के साथ किया करार

Mon Dec 14 , 2020
ब्रिस्बेन। ब्रिसबेन हीट ने बिग बैश लीग (बीबीएल) 10 के बाकी बचे सत्र के लिए इंग्लैंड के बल्लेबाज जो डेनली को अपने टीम में शामिल किया। बीबीएल के सातवें और आठवें संस्करण में सिडनी सिक्सर्स के लिए 11 मैच खेलने वाले डेनली अगले हफ्ते की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे और जनवरी के पहले हफ्ते में […]