बड़ी खबर

गुलाम नबी आजाद ने ‘मीर जाफर’…’वोट कटवा’ कहने पर जयराम को भेजा कानूनी नोटिस

नई दिल्ली: डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश को उन्हें ‘गुलाम’, ‘मीर जाफर’ और ‘वोट काटने वाला’ कहने के लिए कानूनी नोटिस भेजा है. आजाद के कानूनी सलाहकार नरेश कुमार गुप्ता की ओर से भेजे गए नोटिस में जयराम रमेश पर गुलाम नबी की ‘बेदाग प्रतिष्ठा’ को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगा है और उनसे 2 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा गया है. नोटिस में कहा गया है, ‘जयराम रमेश, आप हमेशा इस मौके की तलाश में रहते हैं कि कैसे राष्ट्रीय स्तर पर गुलाम नबी आजाद को मिले सम्मान और प्रतिष्ठा को आप नुकसान पहुंचा पाएं, उनकी छवि को धुमिल कर पाएं. गुलाम नबी आजाद को जबसे पद्म भूषण सम्मान मिला है, उसके बाद से आप अपने ट्विटर पोस्ट में लगातार ‘गुलाम’ शब्द के जरिए आजाद को नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं.’

नरेश गुप्ता ने नोटिस में कहा है कि जयराम रमेश की ओर से ‘गुलाम’ शब्द का इस्तेमाल आजाद को ‘दास’ बताने के लिए किया गया है, यह जानबूझकर डीपीएपी अध्यक्ष को बदनाम करने की उनकी कोशिश का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि जयराम रमेश ने अपने बयानों के माध्यम से आईपीसी की धारा 500 (मानहानि) के तहत अपराध किया है और वह आर्थिक मुआवजे का भुगतान करने के लिए उत्तरदायी है. मीर जाफर, जिसने बंगाल के नवाब सिराज-उद-दौला के अधीन बंगाल सेना के कमांडर के रूप में कार्य किया था, उसने भारत में ब्रिटिश शासन का मार्ग प्रशस्त करते हुए, प्लासी की लड़ाई के दौरान सिराज-उद-दौला के साथ विश्वासघात किया था. तब से, उसका नाम ‘विश्वासघात’ का पर्याय बन गया.


नोटिस में कहा गया है कि आजाद के खिलाफ प्रेस में दिए गए ‘लापरवाही से भरे बयान’ और उन पर लगाए गए ‘मानहानिकारक आक्षेप’ विशुद्ध रूप से द्वेष पर आधारित थे, और इससे उनको ‘मानसिक पीड़ा पहुंची, उन्हें यातना हुई, उनका उत्पीड़न हुआ’ और उनकी छवि धूमिल हुई, जिसे दोबारा ठीक नहीं किया जा सकता.’ नोटिस में कहा गया है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी जयराम ने विभिन्न मौकों पर आजाद पर अभद्र टिप्पणियां कीं. गुलाम नबी आजाद के कानूनी सलाहकार नरेश कुमार गुप्ता ने जयराम रमेश से मांग की है कि वह कानूनी नोटिस प्राप्त होने की तारीख से 2 सप्ताह के अंदर प्रिंट-इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से या किसी भी प्रकार के संचार माध्यम से आजाद से बिना शर्त माफी मांगें.

Share:

Next Post

हरमनप्रीत एंड कंपनी करेगी जोरदार वापसी! कप्तान ने ट्वीट कर फैंस को दी उम्मीद

Sat Feb 25 , 2023
नई दिल्ली: महिला टी20 वर्ल्ड कप (Women’s T20 World Cup) में टीम इंडिया ने शानदार तरीके से शुरुआत की थी. पहले टेस्ट में भारत ने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को मात दी. उसके बाद वेस्टइंडीज को बाहर का रास्ता दिखा दिया. लेकिन भारत को शिकस्त तब मिली जब वह फाइनल से महज एक कदम दूर थी. टीम […]