खेल

हरमनप्रीत एंड कंपनी करेगी जोरदार वापसी! कप्तान ने ट्वीट कर फैंस को दी उम्मीद

नई दिल्ली: महिला टी20 वर्ल्ड कप (Women’s T20 World Cup) में टीम इंडिया ने शानदार तरीके से शुरुआत की थी. पहले टेस्ट में भारत ने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को मात दी. उसके बाद वेस्टइंडीज को बाहर का रास्ता दिखा दिया. लेकिन भारत को शिकस्त तब मिली जब वह फाइनल से महज एक कदम दूर थी. टीम इंडिया के सामने थी ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia), जिससे भारतीय टीम को 2010 का बदला लेना था. लेकिन भारतीय टीम की किस्मत ने साथ नहीं दिया.

हम किस्मत को दोष दे रहे हैं क्योंकि हरमनप्रीत एंड कंपनी ने मैच में ऑस्ट्रेलिया के छक्के छुड़ा दिए थे. बात करें मैच की तो 173 रन का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम इंडिया ने अपने 3 बैटर्स को जल्दी खो दिया. लेकिन उसके बाद जेमिमा रॉड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर की अर्धशतकीय पार्टनरशिप ने मैच में वापसी कराई. जेमिमा जल्दबाजी में 43 रन पर आउट हो गई, जबकि कप्तान क्रीज पर मौजूद थीं.


हरमनप्रीत कौर ने 51 रन की पारी खेली, लेकिन बदकिस्मती से उनका रन आउट मैच ऑस्ट्रेलिया की झोली में डाल गया. जिसके बाद कप्तान अपने आंसुओं को समेट नहीं सकीं. अब हरमन ने ट्विटर पर फैंस को धन्यवाद दिया है. टीम इंडिया की कप्तान ने ट्विटर पर फैंस की भावनाओं को समझते हुए लिखा, ‘यह दुनिया भर में हमारे सभी प्रशंसकों के लिए है जिन्होंने इस विश्व कप के दौरान हमारा सपोर्ट किया है. हमारी यात्रा में विश्वास करने के लिए मैं आपको धन्यवाद देती हूं. मैं एक क्रिकेट फैन के रूप में जानती हूं कि अपनी टीम को हारते देखना बेहद दुखद है. मैं बस इतना कह सकती हूं कि हम मजबूती से वापसी करेंगे और शानदार प्रदर्शन करेंगे.’

Share:

Next Post

केवल अमेरिका ही निशाने पर नहीं, साल भर पहले अंडमान के ऊपर भी दिखा था चीनी जासूसी गुब्बारा

Sat Feb 25 , 2023
नई दिल्ली: करीब एक साल पहले भारतीय सेना ने भी अंडमान के ऊपर गुब्बारे (spy balloon) के आकार की चीज को देखा था. भारतीय सेना के अधिकारियों ने कहा कि अगर इस तरह की कोई चीज फिर से अंडमान (andaman) या किसी दूसरी जगह पर दिखाई देती है, तो उसकी बारीकी से जांच की जाएगी. […]