देश

PM मोदी की जनसभा में लाइट के खंभे पर चढ़ गई लड़की, जानिए फिर क्या हुआ

हैदराबाद: तेलंगाना (Telangana) की राजधानी हैदराबाद (Hyderabad) से सटे सिकंदराबाद में पीएम मोदी (PM Modi) की चुनावी रैली के दौरान एक हैरान करने वाली घटना घटी. मंच से पीएम मोदी सभा को संबोधित (PM Modi addressed the gathering) कर रहे थे कि अचानक एक लड़की सभा में लाइट के लिए लगाए गए पोल पर चढ़ गई. इसके बाद पुलिस-प्रशासन में हड़कंप (Stir in police administration) मच गया. पीएम मोदी ने लड़की से नीचे उतरने का अनुरोध किया और उसकी समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया. इसके बाद लड़की मान गई और नीचे उतर आई. इसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दरअसल, तेलंगाना में आगामी 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके चलते सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हैं. पार्टी के दिग्गज नेता उम्मीदवारों के लिए प्रचार-प्रसार कर रहे हैं और जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इसी क्रम में पीएम मोदी भी तेलंगाना पहुंचे और जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य के लोगों से बीजेपी के लिए समर्थन मांगा. यहां उन्होंने जमकर विपक्षी पार्टियों पर निशाना भी साधा.

इसी दौरान युवती के पोल पर चढ़ने की घटना भी सामने आई. जनसभा में मौजूद नेताओं और सुरक्षाकर्मियों में हलचल मच गई. सभी लड़की से नीचे उतरने की गुहार लगाते नजर आए. इसके बाद पीएम मोदी ने मंच से बोलेत हुए कहा, “बेटी आप नीचे आओ, देखिए ये ठीक नहीं है. ये तार बिगड़ा हुआ है. हम आपके साथ हैं, आप नीचे आ जाओ बेटा. देखिए ये तार की स्थिति ठीक नहीं है. वहां शॉर्ट सर्किट हो सकता है.”

Share:

Next Post

इंदौर की विधानसभा दो में विवाद की स्थिति, चिंटू चौकसे ने जीतू यादव पर लगाया दबंगई का आरोप

Sat Nov 11 , 2023
इंदौर (Indore)। इंदौर की विधानसभा दो (Indore assembly two) में आज उस वक्त विवाद की स्थिति बन गई जब कांग्रेस के प्रत्याशी चिंटू चौकसे वार्ड 24 में जब अपना जनसंपर्क करने पहुंचे। दरअसल वार्ड 24 में भाजपा के पार्षद जीतू यादव यह वार्ड को भाजपा का गड़ माना जाता है। यहां पर चिंटू चौक से […]