भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

कॉलेज छात्रा बन एक्टिवा से शराब की तस्करी करती थी युवती, गिरफ्तार

  • सहेली की मदद से आर्डर पर देसी मदिरा खपाने काम करती थी लड़की

भोपाल। 24 साल की लड़की सहेली के साथ शराब की तस्करी करते पकड़ी गई। लड़की का भाई अवैध तस्करी में पकड़ा जा चुका था, ऐसे में उसने इस कारोबार को आगे बढ़ाना शुरू कर दिया। इसके लिए वह कॉलेज गर्ल की तरह बनाकर शराब की खेप पहुंचाने का काम करने लगी। इस काम में उसने अपनी सहेली को भी साथ कर लिया। आबकारी कंट्रोलर सजेंद्र मोरी ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई में पहली बार लड़कियां पकड़ी गई हैं। उनके पास से देशी शराब के 100 क्वाटर जब्त हुए है। सजेंद्र मोरी ने बताया आबकारी टीम को लंबे समय से भानपुर के आसपास शराब तस्करी की जानकारी मिल रही थीं, लेकिन कई बार चैकिंग करने के बाद भी कु छ नहीं मिला। मुखबिर की सूचना पर रविवार को दो लड़कियों की टिप मिली। इसके बाद कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर सहायक आबकारी आयुक्त राकेश कु र्मी ने एक टीम बनाई।


टीम को सुबह से ही करोंद से लेकर भोपाल मेमोरियल अस्पताल तक चैकिंग के लिए लगाया गया। बेस्ट प्राइस के सामने चैकिंग के दौरान संदेह के आधार पर स्कू टी सवार दो लड़कियों को रोका गया। दोनों लड़कियां खुद को कॉलेज छात्रा बता रही थीं। संदेह होने पर उनसे गाड़ी के कागजात मांगे गए। उसके बाद गाड़ी की डिग्गी और बोरी खोलने को कहा। इस पर वह आनाकानी करने लगीं। सख्ती करने पर उन्होंने डिग्गी और बोरी खोली, इसमें बड़ी मात्रा में देसी शराब की बोतलें रखी मिली। उनकी पहचान छोला रोड निवासी दिव्या धाकड़ (24 साल) और करोंद निवासी पूनम पंथी (23 साल) के रूप में हुई। उनके पास से बोरी में देशी शराब के 100 क्वाटर जब्त हुए। पकड़ी गई दिव्या ने बताया कि उसका भाई शराब तस्करी में पकड़ा गया था। उस पर केस दर्ज है। ऐसे में उसका शराब बेचना मुश्किल हो गया था। उसके पकड़े जाने के डर से ही वह शराब बेचने लगी। आमतौर पर लड़कियों को न तो रोका जाता है और न ही उनकी तलाशी ली जाती है। इसी कारण वह अब तक दो से तीन बार इस तरह से आसानी से शराब निकाल चुकी थी। इस कारण उसे पकड़े जाने का ज्यादा डर नहीं था।

Share:

Next Post

विकास में भागीदार बन कर मप्र को नंबर-वन राज्य बनाएं युवा

Mon Apr 10 , 2023
मुख्यमंत्री ने कहा… नागरिक टेलेंट का उपयोग कर राज्य सरकार और भी हो जायेगी रिच भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के साथ जबलपुर सभी क्षेत्रों में निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। विकास की इस यात्रा में प्रबुद्धजन और युवा भागीदार बन कर मध्यप्रदेश को नंबर-वन राज्य […]