भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

अगले साल एसपीएस के 9 अफसर बनेंगे IPS

भोपाल। राज्य पुलिस सेवा (एसपीएस) के अफसरों के आने वाले साल में कॉडर रिव्यू बड़ा सहारा देगा। 9 एसपीएस के अफसर आईएएस बनेंगे दरअसल वर्ष 2023 में महज चार अफसर ही रिटायर हो रहे हैं, इनके बदले में इनते ही एसपीएस अफसरों को आईपीएस अवार्ड होगा। ऐसे में अब कॉडर रिव्यू में मिले बढ़े हुए पदों का सहारे के चलते कई अफसर आईपीएस बन सकेंगे। राज्य पुलिस सेवा से आईपीएस बने चार अफसर ही अगले साल रिटायर हो रहे हैं। इसमें आईजी अनिल शर्मा अप्रैल में, जबकि डीआईजी एमएल छारी मार्च, तिलक सिंह मई और कमांडेंट अनिता मालवीय जुलाई में रिटायर हो रही है। इनके रिटायर होने के चलते अगले साल राज्य पुलिस सेवा के चार अफसर आईपीएस बन सकेंगें।



वहीं इस साल जून में हुए आईपीएस कॉडर रिव्यू में राज्य पुलिस सेवा के अफसरों के पांच पदों को बढ़ाया गया है। इन पांच पदों का लाभ अगले साल अफसरों को मिल सकेगा। पीएचक्यू के अफसरों की मानी जाए तो अगले साल इन पदों के लिए एसपीएस अफसरों की डीपीसी होगी। इस तरह कुल 9 अफसर आईपीएस बन सकेंगे। यदि कॉडर रिव्यू नहीं होता तो महज चार अफसर ही आईपीएस अवार्ड हो पाते।

वर्ष 1997 बैच हो सकता है क्लियर
इस साल राज्य पुलिस सेवा के दस अफसरों को आईपीएस अवार्ड होना है। यह अगले महीने तक हो सकता है। इसके बाद अगले साल 9 अफसरों को आईपीएस अवार्ड होगा। इस साल वर्ष 1996 बैच के अफसर आईपीएस हो जाएंगे, वहीं वर्ष 1997 के भी एक या दो अफसर आईपीएस बन जाएंगे। अगले साल 1997 बैच लगभग पूरा आईपीएस हो जाएगा। हालांकि इन दोनों बैच में दो अफसर 56 साल की उम्र पार करने के चलते आईपीएस नहीं बन सकेेंगे।

Share:

Next Post

आंगनबाडिय़ों को नहीं मिल रही 'माननीयों' की गोद

Wed Nov 9 , 2022
मप्र के 230 में से मात्र 4 विधायकों ने ही अडाप्ट की आंगनबाड़ी भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुरूप प्रदेश में अडाप्ट एन आंगनबाड़ी कार्यक्रम चल रहा है। इस कार्यक्रम के तहत माननीयों (सांसद-मंत्रियों-विधायकों), जनप्रतिनिधियों, अफसरों को आंगनबाडिय़ों को गोद लेना है। लेकिन विडम्बना यह है की प्रदेश में 230 विधायकों में से मात्र […]