क्राइम देश

शादी करना चाहती थी लड़की, बॉयफ्रेंड ने कर दी हत्या, ऐसे छिपाया शव


पालघर: महाराष्ट्र के पालघर जिले में गुरुवार को एक महिला का क्षत-विक्षत शव झाड़ियों से मिला था. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि कि महिला का शव मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर वाघोबा खिंद में झाड़ियों में मिला था. मृतक महिला की पहचान 28 वर्षीय कैरल मिस्क्विटा उर्फ ​​पिंकी के रूप में हुई है.

पुलिस ने पिंकी की हत्या के मामले में उसके बॉयफ्रेंड 27 वर्षीय जीको मिस्क्विटा और उसके दोस्त को अरेस्ट किया है. पुलिस ने बताया कि पिंकी 24 जनवरी से लापता थी. वह अपने घर से यह बोलकर निकली थी कि उसे डॉक्टर के पास चेकअप के लिए जाना है. लेकिन वह अपने बॉयफ्रेंड जीको के साथ स्कूटर में बैठकर वहां से कहीं और निकल गई.

जैसे ही वे दोनों वाघोबा पहुंचे, उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया. जीको ने पुलिस को बताया कि पिंकी उस पर शादी करने का दबाव डाल रही थी. बात इस हद तक बढ़ गई कि जीको ने गुस्से में आकर पिंकी के गले पर चाकू से वार कर दिया. पीछे उसका एक दोस्त देवेंद्र भी उन्हीं के साथ दूसरे स्कूटर से आ रहा था.

हत्या के बाद देवेंद्र की मदद से जीको ने पिंकी का शव वहीं झाड़ियों के पास फेंक दिया और छिपा दिया. फिर दोनों अपने-अपने घर वापस आ गए. जब पिंकी अपने घर वापस नहीं आई तो उसके घर वालों ने उसे ढूंढने की कोशिश की. जब वह कहीं नहीं मिली तो दो दिन बाद उन्होंने पिंकी की मिसिंग रिपोर्ट बांद्रा पुलिस थाने में दर्ज करवा दी थी.


जांच के लिए कई टीनों का गठन
उधर दूसरी तरफ वाघोबा में जब इस महिला का शव मिला था, तो इलाके में काफी दहशत फैल गई थी. पालघर पुलिस अधीक्षक दत्तात्र शिंदे ने महिला की हत्या के मामले के खुलासे के लिए कई टीमों का गठन किया. पालघर की डीवाईएसपी नीता पड़वी की टीम को जांच के दौरान पता चला कि महिला के गुमशुदगी का बांद्रा पुलिस थाने में केस दर्ज है. जब पालघर पुलिस ने बांद्रा पुलिस से इस बारे में संपर्क किया तो उस शव का पोस्टमार्टम करवाया गया, जिससे पता चला कि यह उसी महिला का शव है जिसकी मिसिंग रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी.

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले
इसके बाद पुलिस ने आस-पास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उन्हें उसमें दो स्कूटरों पर सवार तीन लोग दिखे. पुलिस ने मृतका के कपड़ों से सीसीटीवी फुटेज में देखी गई महिला के कपड़ों को मैच किया.

24 घंटों के अंदर किया आरोपियों को अरेस्ट
पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया और 24 घंटों के अंदर इन दो लोगों को अरेस्ट कर लिया. दोनों ने पुलिस के सामने जल्द ही अपना जुर्म कबूल लिया. फिलहाल पुलिस दोनों से अभी भी पूछताछ कर रही है.

Share:

Next Post

Oppo लॉन्च की नई स्मार्टवॉच, जानें कीमत व फीचर्स के बारें में सबकुछ

Sat Feb 5 , 2022
नई दिल्ली. चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो (Oppo) ने अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज, Oppo Reno7 Series के साथ एक नई स्मार्टवॉच, Oppo Watch Free भी लॉन्च की है. दमदार बैटरी लाइफ के साथ इस घड़ी में आपको और भी कई सारे कमाल के फीचर्स मिल जाएंगे. आइए इस स्मार्टवॉच के फीचर्स और कीमत के बारे […]