बड़ी खबर

गोवा पुलिस सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद के लिए हेलिकॉप्टर खरीदने पर कर रही है विचार : डीजीपी जसपाल सिंह


पणजी । गोवा पुलिस (Goa Police) राज्य में सड़क दुर्घटना पीड़ितों (Road Accident Victims) की सहायता के लिए (To Help) एक हेलीकॉप्टर की खरीद (Buying Helicopters) पर विचार कर रही है (Considering) । नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक जसपाल सिंह ने गुरुवार को कहा कि हेलिकॉप्टर राज्य पुलिस को क्षेत्र के बड़े क्षेत्रों पर नजर रखने में भी मदद करेगा।


सिंह ने पुलिस विभाग का शीर्ष पद संभालने के तुरंत बाद संवाददाताओं से कहा, “पेशेवर रूप से, हाँ, इससे बहुत मदद मिलेगी, क्योंकि घायलों को तुरंत (अस्पताल) स्थानांतरित किया जा सकता है और हम इससे कीमती जान बचा सकते हैं।”

गोवा पुलिस ने कुछ महीने पहले पुलिस विभाग को समर्पित एक हेलिकॉप्टर की सेवाओं पर विचार करने की प्रक्रिया शुरू की थी।
सिंह ने कहा कि राज्य पुलिस विभाग को विमानन सहायता से सतर्कता प्रयासों को बढ़ाने में मदद मिलेगी।

Share:

Next Post

"सोने की लंका" इस तरह हुई कंगाल, श्रीलंका के लोगों ने बताई असली वजह

Thu Apr 7 , 2022
कोलंबो: श्रीलंका (Sri Lanka) में कंगाली से कोहराम मचा है. अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार चाय की खेती (tea cultivation) और इसका निर्यात है. इससे श्रीलंका को हर साल भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा मिलती रही है. श्रीलंका सरकार (Sri Lanka) के एक फैसले ने चाय बागान के बिजनेस को बहुत मुश्किल के दौर में ला […]