नई दिल्ली । सोने (Gold) की कीमतों में काफी गिरावट आई है। 22 अप्रैल को एमसीएक्स (MCX) में 99,358 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा था। तब से अबतक गोल्ड की कीमतों (Gold Prices) में 7 प्रतिशत की गिरावट आई है। सोने का भाव दिसंबर 2024 के बाद एमसीएक्स पर 50-डे मूविंग एव्रेज से नीचे आ गया है। एक्सिस सिक्योरिटीज का मानना है कि गोल्ड की कीमतों में आने वाले समय में थोड़ी और गिरावट देखने को मिल सकती है। वहीं, अमेरिकी फेड रिजर्व की तरफ से ब्याज दरों में कटौती का मामला ठंड पड़ गया है। जिसकी वजह से गोल्ड की कीमतें प्रभावित हुई हैं।
क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट?
युद्ध का तनाव भी अब ठंडा पड़ गया है। बॉन्ड यील्ड की कीमतों में तेजी की वजह से गोल्ड की कीमतें प्रभावित हुई हैं। इकनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार एक्सिस सिक्योरिटीज का मानना है कि 3136 डॉलर के सपोर्ट लेवल है। लेकिन अगर यहां से कीमतों में गिरावट देखने को मिली तो $2,875-$2,950 के रास्ते खुल सकते हैं।
भले ही इस समय गोल्ड की कीमतों में गिरावट आई है। लेकिन लॉन्ग टर्म में सोने का भाव चढ़ सकता है। इसलिए लॉन्ग टर्म को ध्यान में रखकर निवेश करने वाले लोगों के लिए गिरावट एक मौका मिल सकता है। इस समय गोल्ड का भाव 92000 रुपये पर सपोर्ट लेवल है। वहीं, 94000 रुपये पर रेजिस्टेंस है। निवेशकों को मौजूदा वैश्विक परिस्थितयों को ध्यान में रखकर निवेश करना चाहिए। कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर वैश्विक स्तर पर ग्रोथ रेट तेजी के साथ बढ़ा तो सोने की कीमतों में गिरावट आई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved