img-fluid

सोना हुआ सस्ता, बुलियन मार्केट पड़ा ठंडा, क्या दांव लगाने का आ गया मौका? जानिए एक्सपर्ट्स की राय

May 18, 2025

नई दिल्‍ली । सोने (Gold) की कीमतों में काफी गिरावट आई है। 22 अप्रैल को एमसीएक्स (MCX) में 99,358 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा था। तब से अबतक गोल्ड की कीमतों (Gold Prices) में 7 प्रतिशत की गिरावट आई है। सोने का भाव दिसंबर 2024 के बाद एमसीएक्स पर 50-डे मूविंग एव्रेज से नीचे आ गया है। एक्सिस सिक्योरिटीज का मानना है कि गोल्ड की कीमतों में आने वाले समय में थोड़ी और गिरावट देखने को मिल सकती है। वहीं, अमेरिकी फेड रिजर्व की तरफ से ब्याज दरों में कटौती का मामला ठंड पड़ गया है। जिसकी वजह से गोल्ड की कीमतें प्रभावित हुई हैं।

क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट?

युद्ध का तनाव भी अब ठंडा पड़ गया है। बॉन्ड यील्ड की कीमतों में तेजी की वजह से गोल्ड की कीमतें प्रभावित हुई हैं। इकनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार एक्सिस सिक्योरिटीज का मानना है कि 3136 डॉलर के सपोर्ट लेवल है। लेकिन अगर यहां से कीमतों में गिरावट देखने को मिली तो $2,875-$2,950 के रास्ते खुल सकते हैं।



शॉर्ट टर्म में सोने का भाव क्या आ सकता है?
रिपोर्ट के अनुसार एक्सपर्ट्स का मानना है कि रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत का धीमा होना निवेशकों को फिर से गोल्ड की तरफ लौटने का मौका दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार कल यानी शुक्रवार को एमसीएक्स में गोल्ड का रेट 100 डॉलर बाउंसबैक कर गया है। वहीं, कुछ निवेशक गोल्ड की कीमतों में गिरावट के बाद खुद के लिए एक बड़ा मौके के तौर पर पेश कर रहे थे। एक्सपर्ट्स का मानना है कि शॉर्ट टर्म में सोने का भाव 3000 डॉलर से 3050 डॉलर तक (87,000 रुपये 88,000 रुपये) आ सकता है।

भले ही इस समय गोल्ड की कीमतों में गिरावट आई है। लेकिन लॉन्ग टर्म में सोने का भाव चढ़ सकता है। इसलिए लॉन्ग टर्म को ध्यान में रखकर निवेश करने वाले लोगों के लिए गिरावट एक मौका मिल सकता है। इस समय गोल्ड का भाव 92000 रुपये पर सपोर्ट लेवल है। वहीं, 94000 रुपये पर रेजिस्टेंस है। निवेशकों को मौजूदा वैश्विक परिस्थितयों को ध्यान में रखकर निवेश करना चाहिए। कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर वैश्विक स्तर पर ग्रोथ रेट तेजी के साथ बढ़ा तो सोने की कीमतों में गिरावट आई है।

Share:

  • श्रीनगर में आतंकियों को मदद करने वालों पर ऐक्शन, 23 के खिलाफ PSA के तहत मामला दर्ज, जानें

    Sun May 18 , 2025
    नई दिल्‍ली । जम्मू-कश्मीर पुलिस(Jammu and Kashmir Police) ने श्रीनगर(Srinagar) में आतंकवादियों(Terrorists) के 23 सहयोगियों और उपद्रवियों(Troublemakers) पर बड़ा ऐक्शन (Big Action)लिया है। इनके खिलाफ कड़े सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (PSA) के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों को हिरासत में लेकर पुंछ, उधमपुर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved