देश व्‍यापार

सोना 61000 के पार तो चांदी भी 75000 रुपये के ऊपर

मुंबई (Mumbai)। इस सप्‍ताह सोने-चांदी (gold and silver) की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। चांदी (Silver) के वायदा भाव बढ़कर 75 हजार रुपये पार कर गए हैं तो सोना (Gold) भी 61 हजार के पार हो गया है।

सोना और चांदी (Gold Silver Rate) दोनों अपने उच्च स्तरों को छू रही हैं। सोने की कीमतों में तो एक बार फिर 61,000 रुपये के ऊपर के लेवल देखने को मिल ही रहे हैं पर चांदी भी कम नहीं है। आज चांदी के दाम 75000 रुपये के पार निकल गए हैं और ये ऑलटाइम हाई के आसपास कारोबार कर रही है।



कमोडिटी एक्सचेंज MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर आज सोने और चांदी दोनों हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सोना 61108 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है। इसनें आज 61113 रुपये का हाई बनाया है और नीचे की तरफ 60958 रुपये का स्तर छुआ है। सोने में कारोबार की शुरुआत तो 61024 रुपये पर हुई थी और इस समय ये 130 रुपये या 0.61 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है।

सोने के ये दाम इसके जून वायदा के लिए हैं। एमसीएक्स पर चांदी के दाम 400 रुपये से ज्यादा उछलकर कारोबार कर रहे हैं। चांदी के रेट 412 रुपये या 0.55 फीसदी की मजबूती के साथ 75030 रुपये प्रति किलो पर इस समय दिखाई दे रहे हैं. आज इसने ऊपर की तरफ 75175 रुपये प्रति किलो और नीचे की तरफ 74905 रुपये का लो लेवल बनाया था. चांदी के ये दाम इसके मई वायदा के लिए हैं।

रिटेल बाजार में भी सोना और चांदी आज जबरदस्त उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं. दिल्ली में सोने के दाम 1000 रुपये से ज्यादा ऊपर चढ़े हैं।

Share:

Next Post

हिंद महासागर से ड्रैगन को मुंहतोड़ जवाब देने भारत ने बनाया खास प्लान!

Wed Apr 5 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi)। चालबाज चीन (Trickster China) आज दुनिया के लिए खतरा बनता जा रही है। यही कारण है कि चीन भारत के लिए भी सिरदर्द बना हुआ है, लेकिन अब भारत (India) की कोशिश है कि चीन को समंदर (Ocean) में घेरा जाए और उसकी आर्थिक कमर पर करारी चोट की जाए। हिंद […]