व्‍यापार

Gold का भाव दो महीने के निचले स्तर पर


नई दिल्ली । सोने (Gold) की कीमत इस वक्त दो महीने के निचले स्तर पर है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह सोने के निवेशकों के लिए एक अच्छा अवसर है क्योंकि एशिया और यूरोप में कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के बढ़ते खतरे के बाद सोने (Gold) की मांग घटी है. उनकी सलाह है कि जब तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना (Gold) 1720 डॉलर प्रति औंस से ऊपर कारोबार न कर रहा हो, तब तक खरीदारी कर सकते हैं।


मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commoditiy Exchange) (एमसीएक्स) (MCX) में सोने की कीमत 46,500 और 45,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. इस महीने के दूसरे पखवाड़े में कीमत बढ़ने की उम्मीद है. विशेषज्ञों ने 2021 के अंत तक एमसीएक्स पर 52,000 प्रति 10 ग्राम की भविष्यवाणी की है।

 

वहीं दिल्ली सर्राफा बाजार में बीते दिवस सोना (Gold)  251 रुपये बढ़कर 46,615 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना (Gold) 46,364 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी 256 रुपये की गिरावट के साथ 68,458 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. पिछले कारोबारी सत्र में इसका बंद भाव 68,714 रुपये रहा।


एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल का कहना है कि न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज, में सोने (Gold) की कीमत में मजबूती के रुख और रुपये में गिरावट आने के अनुरूप दिल्ली में 24 कैरेट सोने (Gold) की कीमत में 251 रुपये की तेजी आई. विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को आरंभिक कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपये का मूल्य 20 पैसे घटकर 74.75 रुपये प्रति डॉलर रह गया। 

Share:

Next Post

इलेक्टॉनिक सामानों को लेकर चीन पर फिर बढ़ी भारत के लोगों की निर्भरता

Sat Jul 3 , 2021
नई दिल्‍ली । एक तरफ चीन (China) समय-समय पर भारत (India) को कमजोर करने के लिए अपनी चालें चलता रहता है, दूसरी ओर तमाम भारतीय हैं जो‍कि अपनी जरूरतों के लिए आज भी चीन को आर्थ‍िक रूप से (Economic to China) सामान खरीदकर सक्षम बना रहे हैं। चीन से इलेक्ट्रॉनिक्स का आयात (Electronic Goods) दो […]