व्‍यापार

डी-मार्ट को पहली तिमाही में 31.3 प्रतिशत

नयी दिल्ली। डी-मार्ट (D-Mart) की मालिक कंपनी एवेन्यु सुपरमार्केट्स लिमिटेड (Avenue Supermarkets Limited) ने कहा कि परिचालन से उसका एकीकृत राजस्व 30 जून, 2021 (Integrated Revenue June 30, 2021) को समाप्त हुई तिमाही में 31.27 प्रतिशत की वृद्धि (31.27 percent growth in the quarter) के साथ 5,031.75 करोड़ रुपए रहा है।


कंपनी ने एक साल पहले इसी तिमाही में परिचालन से 3,833.23 करोड़ रुपए का राजस्व हासिल किया था। कंपनी ने बीएसई (BSE) को दी गयी एक नियामकीय सूचना में कहा कि 30 जून, 2021 को देश भर में उसके स्टोर की कुल संख्या 238 थी।

इसी बीच कंपनी ने एक दूसरी सूचना में कहा कि उसके निदेशक मंडल की बैठक 10 जुलाई, 2021 को निर्धारित है जिसमें 30 जून, 2021 को समाप्त हुई तिमाही के बिना लेखा परीक्षा वाले एकल और एकीकृत वित्तीय कारोबार पर विचार और मंजूरी देने सहित अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी। 


Share:

Next Post

Gold का भाव दो महीने के निचले स्तर पर

Sat Jul 3 , 2021
नई दिल्ली । सोने (Gold) की कीमत इस वक्त दो महीने के निचले स्तर पर है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह सोने के निवेशकों के लिए एक अच्छा अवसर है क्योंकि एशिया और यूरोप में कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के बढ़ते खतरे के बाद सोने (Gold) की मांग घटी है. उनकी सलाह है कि […]