व्‍यापार

Gold Price Today : लगातार दूसरे दिन चढ़े सोने के दाम, जानिए आज का ताजा भाव

नई दिल्‍ली। वैश्विक बाजारों में रात भर की तेजी के बाद सोने और चांदी की कीमतें आज भारत में फिर से बढ़ी हैं। अमेरिकी प्रोत्साहन के रोलआउट की उम्मीद ने सोने और चांदी में हाल ही में उछाल का समर्थन किया है। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.26% बढ़कर 49,571 पर पहुंच गया, जबकि चांदी वायदा 0.6% बढ़कर 65,230 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

पिछले सत्र में सोना 530 या 1.1% प्रति 10 ग्राम उछल गया था जबकि चांदी 2% बढ़ी थी। वॉल स्ट्रीट पर रातोंरात उछाल पर नज़र रखने वाले एशियाई इक्विटीज आज अधिक थे। वैश्विक बाजारों में, आज सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई, क्योंकि वैश्विक इक्विटी बाजारों ने पीली धातु में कुछ चमक पैदा की। पिछले सत्र में 1.4% की छलांग लगाने के बाद हाजिर सोना 0.1% गिरकर 1,852.01 डॉलर प्रति औंस हो गया। चांदी 0.1% गिरकर 24.46 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।

फाइजर कोविड टीकों के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी देने के कुछ ही दिनों बाद एक प्रारंभिक विश्लेषण में खाद्य और औषधि प्रशासन ने मॉडर्न द्वारा विकसित वैक्सीन की प्रभावशीलता और सुरक्षा की पुष्टि की है। यूरोपीय दवा एजेंसी (ईएमए) का एक विशेषज्ञ पैनल अमेरिकी कंपनी फाइजर और उसके जर्मन साझेदार बायोएनटेक द्वारा बनाए गए टीके के मूल्यांकन के लिए बैठक करेगा।

विश्लेषकों का कहना है कि हालांकि अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में सोने का समर्थन मूल्य कमजोर है, जोकि अमेरिकी अर्थव्यवस्था की सेहत को लेकर चिंतित है। गोल्ड ट्रेडर्स फेड की दो दिवसीय नीति बैठक का परिणाम देख रहे हैं जो आज समाप्त होगी। कोटक सिक्योरिटीज ने एक नोट में कहा है, ‘जब तक ईटीएफ खरीदने या प्रोत्साहन के मोर्चे पर ठोस कदम नहीं उठाए जाते, तब तक मिश्रित कारकों के बीच सोने में तड़का व्यापार देखने को मिल सकता है।’

Share:

Next Post

INDORE : 30 दिनों में 100 से अधिक कोरोना मरीजों की मौत

Wed Dec 16 , 2020
पॉजिटिवव रेट तो 8 फीसदी से कम हुआ, मगर मृत्यु दर में थोड़ा इजाफा… 218 इलाकों में और मिले 387 मरीज इंदौर। अभी कोरोना संक्रमण की दर में अवश्य कमी आई है, मगर 3 से 4 कोरोना मरीजों की मौत अवश्य हो रही है। बीते 24 घंटे में भी 4 मरीजों की मौत हुई है […]