देश

पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में छाया घना कोहरा

कोलकाता । पश्चिम बंगाल में सूर्यास्त से लेकर सूर्योदय तक घने कोहरे के बीच तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से बुधवार को जारी जानकारी में बताया गया है कि इस दिन राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 18.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। यह सामान्य से तीन डिग्री अधिक है जबकि अधिकतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जो लगभग सामान्य है।

मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार से मौसम बदल जाएगा और तापमान में गिरावट दर्ज की जाने लगेगी। उस दिन से राजधानी कोलकाता समेत पूरे राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान गिरकर 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच जाएगा जबकि जिलों में यह 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे होगा। उत्तर बंगाल के जिलों में न्यूनतम तापमान 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है जिसकी वजह से वहां भीषण सर्दी पड़ेगी। राजधानी कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा आदि जिले में भी कड़ाके की ठंड पड़ेगी।

 

Share:

Next Post

Gold Price Today : लगातार दूसरे दिन चढ़े सोने के दाम, जानिए आज का ताजा भाव

Wed Dec 16 , 2020
नई दिल्‍ली। वैश्विक बाजारों में रात भर की तेजी के बाद सोने और चांदी की कीमतें आज भारत में फिर से बढ़ी हैं। अमेरिकी प्रोत्साहन के रोलआउट की उम्मीद ने सोने और चांदी में हाल ही में उछाल का समर्थन किया है। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.26% बढ़कर 49,571 पर पहुंच गया, जबकि चांदी वायदा […]