भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

शादी के सीजन में घटे सोने के भाव, 18 दिन में 2600 रुपये सस्ता

भोपाल। कुछ माह पहले सोने-चांदी के दाम नई बुलंदियों को छू रहे थे, लेकिन अब इनमें नरमी है। त्योहारी सीजन के बाद अब शादियों का सीजन है और इस दौर में सोना-चांदी के भाव घट रहे हैं। बीते 18 दिन में सोना 2600 रुपये तोला (10 ग्राम) तक सस्ता हुआ है, जबकि चांदी के भाव में डेढ़ हजार रुपये तक की गिरावट आई है। राजधानी में 10 ग्राम सोने के भाव 51 हजार रुपये हैं एवं एक किलो चांदी 62 हजार रुपये में मिल रही है। कारोबारियों की मानें तो कोरोना वैक्सीन के सफल परीक्षण की उत्?साहजनक खबरों और वायदा कारोबार में नरमी से दोनों धातुओं के भावों में गिरावट आई है। आने वाले दिनों में और भी गिरावट आ सकती है। बता दें कि लॉकडाउन अवधि में लगातार करीब 68 दिन तक बंद रही सराफा दुकानों में सोना-चांदी खूब चमके थे। सोना छह हजार रुपये तक महंगा हुआ था। जुलाई में सोना-चांदी दोनों के भावों ने रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और पहली बार 50 हजार रुपये के आंकड़े को छुआ था। सात अगस्त तक भाव शीर्ष पर पहुंच गए थे। सोना 58 हजार एवं चांदी 70 हजार रुपये पार हो गई थी, लेकिन इसके बाद गिरावट होने लगी। बीच में उतार-चढ़ाव भी आते रहे। वर्तमान में भाव कम हो रहे हैं।

Share:

Next Post

मंडल अध्यक्ष बनने पर कमल का भाजपाइयों ने किया स्वागत

Fri Nov 27 , 2020
अब मंडल की नई कार्यकारिणी बनेगी संतनगर। भाजपा मंडल अध्यक्ष पद पर पार्टी के पुराने जमीनी कार्यकर्ता कमल वीधानी के अध्यक्ष बनने की घोषणा होते ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उनके घर पहुंच गए और कमल का स्वागत करते हुए विधान सभा प्रोटेम स्पीकर एवं हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा का आभार व्यक्त किया। इस अवसर […]