देश

PUBG के शौकीन लोगों के लिए खुशखबरी, नए नाम के साथ होगी वापसी

 

नई दिल्ली। देश में जब से PUBG Mobile India पर प्रतिबंध लगा है। उसके बाद से ऐसी कई रिपोर्ट्स के बारे में पता चला है जो कि इस गेम की दोबारा लॉन्चिंग का दावा करती हैं। कई रिपोर्ट्स का यह भी कहना है कि यह गेम भारतीय बाजार में दोबारा कभी भी नहीं आ सकता है।

जल्द वापसी कर सकता है PUBG
अभी हाल में एक रिपोर्ट से पता चला है कि यह गेम दोबारा वापसी कर सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने पहले अपने ऑफिशियल यू्ट्यूब चैनल (YouTube Chanel) पर 2 मई, 2021 को टीजर वीडियो अपलोड किया और फिर उसे थोड़ी देर बादी ही हटा दिया। नए बैनर के मुताबिक यह पता चलता है कि PUBG Mobile एक्सक्लूसिव भारतीय वर्जन ‘Battleground Mobile India’ के नाम से पहचाना जाएगा। अब नए लीक पर ध्यान डालते हैं और इसके बारे में पता करते हैं।

नए नाम के साथ वापसी करेगा गेम
हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार, PUBG Mobile India की ऑफिशियल वेबसाइट अब एक नई क्रिएटिव कंपनी के तौर पर काम करती है। इससे पता चला है कि PUBG Mobile के भारतीय वर्जन का नाम ‘Battleground Mobile India’ होगा। नए पोस्टर वीमो पर एक वीडियो के एम्बेडेड लिंक से पता चला था।

कंपनी ने ऑफिस खोला, भर्तियां शुरू
इससे यह साफ हुआ कि काफी खोजने के बाद बैकग्राउंड इमेज में कुछ जरूरी बदलाव के बारे में पता चलता है। वेबसाइट में शामिल किए गए एक नए क्रिएटिव एसेट से लिंक्ड सोर्स कोड पाया गया। नए बदलावों से यह भी पता चलता है कि गेम भारत में Battlegrounds Mobile India के नाम से वापसी करने वाला है। आपको बता दें कि बेंगलुरु में कंपनी ने ऑफिस भी खोला है, जिसमें कर्मचारियों को काम पर रखना भी शुरू कर दिया है।



Krafton भारत में लाने के लिए कोशिश कर रही है
रिपोर्ट में यह भी साफ होता है कि कुछ माह पहले रिलीज की गई टीजर वीडियो को ऑफिशियल YouTube चैनल पर अपलोड की गई थी। अपलोड होने के बाद वीडियो को कंपनी ने प्राइवेट सेक्शन में ट्रांसफर कर दिया था, जिसके बाद वह आम लोगों के लिए उपलब्ध नहीं रहीं थी। Krafton भारत में इस मोबाइल वीडियो गेम को फिर से लाने के लिए कोशिश कर रही है। अब यह उम्मीद की जा सकती है कि गेम डेवलपर्स देश में दोबारा से इस लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम को लॉन्च कर सकती है।

Share:

Next Post

मोदी सरकार ने हटाई कोरोना के इलाज वाली दवाइयों से GST और कस्टम ड्यूटी

Tue May 4 , 2021
नई दिल्‍ली । भारत (India) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में सरकार (Modi Government) की तरफ से बड़ी राहत दी गई है. केंद्र सरकार (Government) ने कोरोना के इलाज ( Corona Treatment) में इस्तेमाल की जाने वाली दवाइयों Medicines पर कस्टम ड्यूटी ना लगाने का ( Custom […]