खेल

दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों का अच्छा प्रदर्शन, भारत इंग्लैंड से 139 रन पीछे

 

नई दिल्ली। भारत (India) और इंग्लैंड (england) के बीच टेस्ट सीरीज (Test Series) का तीसरा मैच लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुकाबले का आज तीसरा दिन था. स्टंप्स तक भारत (India) ने 2 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए हैं. पुजारा (91) और कोहली (45) पर नाबाद लौटे. इससे पहले इंग्लैंड (England) ने पहली पारी में 432 रन बनाए. कप्तान जो रूट के शतक की बदौलत उसने भारत पर 354 रनों की लीड हासिल की. भारतीय टीम पहली पारी में महज 78 रनों पर सिमट गई थी. 

10:53 PM(8 घंटे पहले)

तीसरे दिन का खेल खत्म

तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. स्टंप्स तक भारत (India) ने 2 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए हैं. पुजारा (91) और कोहली (45) नाबाद लौटे. भारत इंग्लैंड (England) से 139 रन और पीछे है. इंग्लैंड की ओर से एक विकेट ओवरटन और एक रॉबिन्सन ने लिया. 
 

10:30 PM(9 घंटे पहले)

इंडिया का स्कोर 193-2

टीम इंडिया ने 74 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 193 रन बना लिए हैं. कोहली 34 और पुजारा 82 रन पर खेल रहे हैं. 

9:57 PM(9 घंटे पहले)

पुजारा-कोहली क्रीज पर जमे

पुजारा और कोहली के बीच तीसरे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी हो चुकी है. पुजारा 74 और कोहली 21 रन पर खेल रहे हैं. भारत इंग्लैड से अब बी 183 रन पीछे है. 
 

9:37 PM(10 घंटे पहले)

इंडिया का स्कोर 162-2

60 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 162 रन है. पुजारा 71 और कोहली 15 रन पर खेल रहे हैं. भारत इंग्लैंड से 192 रन पीछे है.

9:19 PM(10 घंटे पहले)

भारत के 150 रन पूरे

भारत के 150 रन पूरे हो गए हैं. उसका स्कोर 152-2 है. पुजारा 66 और कोहली 10 रन पर खेल रहे हैं. पुजारा ने एंडरसन के एक ओवर में दो चौके मारे हैं. वह शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. 

8:58 PM(10 घंटे पहले)

चल गया पुजारा का बल्ला

चेतेश्वर पुजारा के बल्ले से अर्धशतक निकल गया है. उन्होंने चौका जड़कर फिफ्टी पूरी की. पुजारा ने 94 गेंदों का सामना कर 50 रन पूरे किए. पुजारा के फॉर्म में आने से भारत को बड़ी राहत मिली है. उन्होंने 9 चौके जड़े हैं. भारत का स्कोर 124-2 है. 

8:42 PM(11 घंटे पहले)

भारत को बड़ा झटका

भारत को बड़ा झटका लगा है. रोहित शर्मा 59 रन पर आउट हो गए हैं. उन्हें ऑली रॉबिन्सन ने LBW किया है. 116 के स्कोर पर भारत का दूसरा विकेट गिरा है. वह इंग्लैंड से 238 रन पीछे है.
 


8:34 PM(11 घंटे पहले)

चाय के बाद का खेल शुरू

दिन के आखिरी सत्र का खेल शुरू हो गया है. इस सेशन में इंग्लैंड की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत क्रेग ओवरटन ने की. पुजारा और रोहित क्रीज पर हैं. रोहित 59 और पुजारा 44 रन पर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 116-1 है.

8:17 PM(11 घंटे पहले)

शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं पुजारा

8:16 PM(11 घंटे पहले)

तीसरे दिन का दूसरा सेशन समाप्त

दूसरा सेशन समाप्त हो गया है. ये सत्र पूरी तरह टीम इंडिया के नाम रहा. उसने इस सेशन में 78 रन बनाए और एक भी विकेट नहीं खोया. रोहित 59 और पुजारा 40 रन पर नाबाद हैं. टीम इंडिया इंग्लैंड से 242 रन पीछे है.

8:04 PM(11 घंटे पहले)

भारत के 100 रन पूरे

भारत के 100 रन पूरे हो गए हैं. वह इंग्लैंड से अब 254 रन पीछे है. रोहित 53 और पुजारा 36 रन पर खेल रहे हैं. 

7:40 PM(12 घंटे पहले)

रोहित की शानदार बल्लेबाजी, जड़ा अर्धशतक

रोहित शर्मा शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने अर्धशतक जड़ा है. वह 125 गेंदों पर 50 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित के करियर का ये 14वां अर्धशतक. उनका साथ पुजारा दे रहे हैं. वह 26 रन पर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 89-1 है. 

7:19 PM(12 घंटे पहले)

भारत का स्कोर 77-1

33 ओवर के बाद भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 77 रन बनाए हैं. रोहित 39 और पुजारा 26 रन पर खेल रहे हैं. भारत इंग्लैंड से 277 रन पीछे है. 
 

6:59 PM(12 घंटे पहले)

पुजारा और रोहित के बीच साझेदारी बन रही

पुजारा और रोहित के बीच दूसरे विकेट के लिए साझेदारी बनती दिख रही है. दोनों के बीच 45 रनों की साझेदारी हो चुकी है. पुजारा लय में दिख रहे हैं. वह 5 चौके जड़ चुके हैं. वह 28 गेंदों का सामना कर 22 रन बनाए हैं. रोहित 35 रन पर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 69-1 है.

6:40 PM(13 घंटे पहले)

6:32 PM(13 घंटे पहले)

भारत के 50 रन पूरे

भारत के 50 रन पूरे हो गए हैं. पुजारा के चौके के साथ 50 रन पूरे हुए हैं. उन्होंने एंडरसन की गेंद पर चौका जड़ा है. 24वें ओवर में भारत के 50 रन पूरे हुए हैं. भारत अब भी इंग्लैंड से 301 रन पीछे है. रोहित 29 और पुजारा 14 रन पर खेल रहे हैं. पुजारा लय में दिख रहे हैं. उनपर रन बनाने का भारी दबाव है. अब देखना होगा कि पुजारा अपनी ये पारी कितने रनों तक ले जाते हैं. 

6:13 PM(13 घंटे पहले)

लंच के बाद का खेल शुरू

तीसरे दिन के दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है. क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा (0) और रोहित शर्मा (25) हैं. भारत का स्कोर 35-1 है. वह इंग्लैंड से 319 रन पीछे है. 
 

5:49 PM(14 घंटे पहले)

बेयरस्टो ने एक हाथ से लपका राहुल का कैच

5:33 PM(14 घंटे पहले)

भारत को पहला झटका

भारत को पहला झटका लगा है. केएल राहुल 8 रन पर आउट हो गए हैं. क्रेग ओवरटन ने उन्हें पवेलियन भेजा. स्लिप में जॉनी बेयरस्टो ने उनका शानदार कैच लपका. 34 के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा है. राहुल के आउट होने के साथ ही तीसरे दिन का पहला सेशन भी समाप्त हो गया है. भारत इंग्लैंड से अब भी 320 रन पीछे है.
 

5:10 PM(14 घंटे पहले)

सावधानी से खेल रहे रोहित और राहुल

रोहित शर्मा और केएल राहुल सावधानी से खेल रहे हैं. दोनों ने पहले विकेट के लिए 20 रन जोड़ लिए हैं. उन्होंने एंडरसन के पहले स्पेल को खेल लिया है. 15 ओवर हो चुके हैं. भारत का स्कोर 20-0 है. वह इंग्लैंड से 334 रनों से पीछे है. 
 

Share:

Next Post

चेतेश्वर पुजारा ने दूसरी पारी में जड़ा शानदार अर्धशतक, माइकल वॉन को दिया करारा जवाब

Sat Aug 28 , 2021
  नई दिल्ली।  टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा (Test Specialist Cheteshwar Pujara) का बल्ला आखिरकार चल गया है. उन्होंने इंग्लैंड (England) के खिलाफ लीड्स टेस्ट की दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ा है. पुजारा के बल्ले से लंबे समय बाद फिफ्टी निकली है. वह लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में 45 रन बनाकर आउट हो गए थे.  […]