टेक्‍नोलॉजी

दुनिया के कई देशों में काम नहीं कर रहा Google, यूजर्स को नजर आ रहा ऐसा मैसेज

नई दिल्ली। आज सुबह दुनिया के कई देशों में सर्च इंजन Google कई लोगों के लिए काम नहीं कर रहा था। आउटएज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector.com के मुताबिक दुनियाभर के 40 हजार से अधिक यूजर्स परेशानियों का सामना कर रहे थे। ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर (Australia and Singapore) के लोगों ने भी Google सर्च इंजन के साथ समस्याओं की सूचना दी। गूगल ने फिलहाल इस मामले पर कोई जानकारी नहीं दी है।



यूजर्स को नजर आ रहा ये मैसेज
गूगल पर सर्च करने के दौरान यूजर्स को 500 Error मैसेज नजर आ रहा है। लोगों ने इसका स्क्रीनशॉट लेकर भी कंपनी को रिपोर्ट किया है। हालांकि कंपनी के जवाब का अभी भी इंतजार है। भारतीय समयनुसार सुबह सात बजे से यूजर्स ने गूगल के डाउन होने की शिकायत करना शुरू कर दिया हालांकि आधे घंटे के भीतर समस्याओं में कमी आने लगी।

भारत में काम कर रहा था गूगल
बता दें कि भारत में गूगल सही तरीके से काम कर रहा था। लोगों ने यहां शिकायतें नहीं की हैं। हालांकि अभी अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

Share:

Next Post

बांग्लादेश बॉर्डर के पास तस्करों ने BSF जवान को मारी गोली, मौके से हुए फरार

Tue Aug 9 , 2022
नई दिल्‍ली । पश्चिम बंगाल (West Bengal) के नदिया जिले (Nadia District) में बांग्लादेश बॉर्डर (Bangladesh border) के पास सोमवार शाम को तस्करों (smugglers) ने आतंक मचाया है और एक बीएसएफ जवान को गोली मार दी है। अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीएसएफ (BSf) की एक टीम ने छपरा इलाके में एक आवास पर […]