टेक्‍नोलॉजी

बिना इंटरनेट के भी हो सकता है Google Maps का इस्तेमाल, बस करना होगा ये एक काम

नई दिल्ली। ट्रैवलिंग (Travelling) के दौरान Google Maps लोगों के बहुत काम आता है। जब हम किसी अनजान जगह जाते हैं तो वहां के रास्ते जानने के लिए गूगल मैप्स (Google Maps) का इस्तेमाल करते हैं। गूगल मैप्स की मदद से आप दुनिया में कहीं भी किसी भी जगह का रास्ता ढूंढ सकते हैं। लेकिन गूगल मैप्स को यूज करने के लिए आपके स्मार्टफोन पर इंटरनेट कनेक्शन (Internet connection) होना जरूरी होता है। क्या आप जानते हैं कि गूगल मैप्स को आप बिना इंटरनेट के भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

हालांकि, कई बार ऐसा भी होता है कि इंटरनेट ना होने के कारण गूगल मैप्स का इस्तेमाल करना संभव नहीं हो पाता है। नए शहर या किसी अनजान रास्ते (off the beaten track) पर होते हुए अगर गूगल मैप्स काम करना बंद कर दे तो काफी परेशानी हो सकती है। आपकी इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको बताने वाले हैं कि बिना इंटरनेट कनेक्टिविटी (internet connectivity) के कैसे गूगल मैप्स का इस्तेमाल किया जाए।

आप ऑफलाइन GPS की मदद से अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं। गूगल मैप्स के ऑफलाइन मैप्स (offline maps) की सहायता से आप बिना इंटरनेट के भी GPS का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको उस जगह का मैप डाउनलोड (map download) या सेव करके रखना होगा, जहां आपको जाना है। ऐसा करने के लिए आपकोे कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे। गूगल मैप्स ऑफलाइन मैप्स की सुविधा देता है। ऐसा करने के लिए आपको मैप्स को पहले से सेव कर लेना होता है और फिर आप बिना इंटरनेट के भी इस ऐप पर अपने डेस्टिनेशन का रास्ता ढूंढ सकते हैं।


इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन (smart Fone) पर गूगल मैप्स खोलना होगा। ऐप की होम स्क्रीन पर सबसे ऊपर दाईं ओर दिए गए अपनी प्रोफाइल के आइकन पर क्लिक करें और यहां आपको ‘ऑफलाइन मैप्स’ का ऑप्शन दिखाई देगा। जैसे ही आप इस ऑप्शन को सिलेक्ट करेंगे आपको स्क्रीन पर दोनों जगहों की इंफॉर्मेशन (information) डालनी होगी, जहां से आपको जाना है और जहां आपको जाना है। इसके बाद ‘डाउनलोड’ पर टैप करें और मॅप को डाउनलोड कर लें।

आपको बता दें कि गूगल मैप्स पर मॅप कुछ ही समय के लिए डाउनलोड किये जा सकते हैं यानी ये कुछ दिनों बाद एक्सपायर (expire) कर जाते है, इसलिए इन्हें अपडेट करना जरुरी रहता है यदि आप अपडेट करते हो तो आपको परेशानिया नहीं आती है। इस ट्रिक का सबसे बड़ा फायदा है कि मैप के डाउनलोड होने के बाद आप स्लो इंटरनेट कनेक्शन या इंटरनेट कनेक्शन ना होने की स्थिति में भी आराम से गूगल मैप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह बिल्कुल वैसे ही काम करेगा जैसा इंटरनेट कनेक्शन के साथ करता है।

Share:

Next Post

के. चंद्रशेखर राव ने उद्धव ठाकरे के साथ किया लंच - एनसीपी चीफ से भी मिलेंगे

Sun Feb 20 , 2022
मुंबई । तेलंगाना के मुख्यमंत्री (Telangana CM) के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) (K. Chandrashekhar Rao) ने महाराष्ट्र के सीएम (Maharashtra CM) उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से मुलाकात (Meet) कर साथ में लंच किया (Had Lunch) । आज शाम ही राव एनसीपी चीफ शरद पवार (NCP Chief Sharad Pawar) से भी मिलेंगे (Will also meet) । 2024 […]