बड़ी खबर

के. चंद्रशेखर राव ने उद्धव ठाकरे के साथ किया लंच – एनसीपी चीफ से भी मिलेंगे


मुंबई । तेलंगाना के मुख्यमंत्री (Telangana CM) के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) (K. Chandrashekhar Rao) ने महाराष्ट्र के सीएम (Maharashtra CM) उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से मुलाकात (Meet) कर साथ में लंच किया (Had Lunch) । आज शाम ही राव एनसीपी चीफ शरद पवार (NCP Chief Sharad Pawar) से भी मिलेंगे (Will also meet) । 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि केसीआर और उद्धव ठाकरे मिलकर गैर कांग्रेसी बीजेपी विरोधी मोर्चा बनाने की कोशिश कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इसके लिए पहले से ही जुटी हुई हैं।


तेलंगाना सीएम केसीआर मुंबई एयरपोर्ट से सीधा होटल ग्रैंड सैंटाक्रूज पहुंचे। फिर वहां से वह अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के आधिकारिक निवास पर पहुंचे। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने केसीआर और उनके सहयोगी मंत्रियों का स्वागत किया। इस मुलाकात के दौरान एक्टर प्रकाश राज भी मौजूद थे।

रविवार शाम एनसीपी चीफ से भी केसीआर मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात का मुख्य उद्देश 2024 के लोकसभा चुनाव के पहले गैर कांग्रेसी बीजेपी विरोधी मोर्चा बनाने की बात कही जा रही है। गैर कांग्रेसी मोर्चा बनाने की कोशिश ममता बनर्जी भी कर रही हैं और पिछले कुछ महीनों में कांग्रेस को उन्होंने कई राज्यों में काफी नुकसान पहुंचाया है। गोवा में ममता बनर्जी ने कई कांग्रेस नेताओं को भी टीएमसी में शामिल कराया। वहीं उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ललितेश पति त्रिपाठी को भी अपने टीएमसी ने पाले में कर लिया।

गैर कांग्रेसी बीजेपी विरोधी मोर्चे में कई क्षेत्रीय पार्टियां भी शामिल हो सकती हैं। हालांकि यह मोर्चा बन पाएगा या नहीं और यदि बना तो कितना मजबूत होगा यह आने वाले 10 मार्च को पांच राज्यों के चुनावी नतीजों के बाद पता चलेगा। अगर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को सफलता मिलेगी तो समाजवादी पार्टी भी इस मोर्चे की वकालत कर सकती है, क्योंकि ममता बनर्जी और अखिलेश यादव के बीच पिछले कुछ महीनों में काफी अच्छी ट्यूनिंग देखी गई।

कुछ दिन पहले ही तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगा था। उनका (केसीआर) यह बयान राहुल गांधी पर हेमंत बिस्वा सरमा शर्मा द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयान के बाद आया था। केसीआर ने कहा था कि मैं भी सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगता हूं ,बीजेपी पर भरोसा नहीं है।

Share:

Next Post

दुनिया के सामने डॉक्टर ने पेश की सच्ची मोहब्बत, पत्नी के इलाज के लिए गिरवी रख दी MBBS की डिग्री

Sun Feb 20 , 2022
पाली। राजस्थान (Rajasthan) के पाली (Pali) में डॉक्टर ने पत्नी की जान बचाने के लिए अपनी MBBS की डिग्री गिरवी रख दी। इस मामले के सामने आने के बाद बड़ी संख्या में सोशल मीडिया यूजर डॉक्टर की तारीफ कर रहे हैं। दरअसल पत्नी के इलाज के लिए पैसे जुटाने के लिए MBBS की डिग्री गिरवी […]