विदेश

सरकार और PTI की बातचीत को प्रमुखता, एक साथ चुनाव पर सहमति

नई दिल्ली (New Delhi)। पाकिस्तान (Pakistan) से बुधवार को प्रकाशित ज्यादातर समाचारपत्रों में सरकार और पीटीआई (PTI) के बीच बातचीत की खबरें सुर्खियों में छाई हुई हैं। तीसरे दौर की इस बातचीत में एक-साथ चुनाव पर दोनों पक्षों में सहमति बन गई है लेकिन चुनाव की तिथियों पर रार अब भी जारी है। बातचीत में शामिल वित्त मंत्री इसहाक डार का कहना है कि अगली बैठक निर्णायक होगी। देशभर में केयरटेकर सरकार की मौजूदगी में एक साथ चुनाव पर बात तय हुई है।

सत्तापक्ष और विपक्ष की बातचीत में पीटीआई का प्रतिधित्व करने वाले नेता शाह महमूद कुरैशी का कहना है कि केयरटेकर सरकार के तहत एक साथ इलेक्शन पर सहमत हैं लेकिन असेंबलियों को तोड़ने पर दोनों पक्षों के बीच सहमति नहीं हो पाई है। इस अवसर पर पीटीआई ने बातचीत समाप्त कर सुप्रीम कोर्ट जाने और पंजाब में 14 मई को चुनाव कराए जाने की अपील करने की बात कही है।



अखबारों ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का एक बयान छापा है जिसमें उन्होंने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट से पूछता हूं कि इलेक्शन क्यों नहीं हो रहे हैं। केयरटेकर सरकारें किस कानून के तहत अभी बैठी हुई हैं। अखबारों ने चुनाव आयोग के जरिए सुप्रीम कोर्ट ने जमा की गई रिपोर्ट के हवाले से खबर दी है जिसमें कहा गया है कि पंजाब विधानसभा के चुनाव 14 मई को कराना मुमकिन नहीं है।

इसके साथ ही अखबारों ने सुप्रीम कोर्ट के जरिए अदालती सुधार बिल पर संसद की कार्रवाई का रिकॉर्ड तलब किए जाने की खबरें दी हैं। अखबारों ने चीफ जस्टिस का एक रिमार्क छापा है जिसमें उन्होंने कहा है कि राजनीतिक लोग मनपसंद के फैसले चाहते हैं। अदालत ने फुल कोर्ट की मांग को भी रद्द कर दिया है।

दूसरी तरह नेशनल असेंबली के स्पीकर ऑफिस ने सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार को संसद की कार्रवाई की रिपोर्ट देने से इनकार कर दिया है। रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का कहना है कि नेशनल असेंबली की कार्रवाई की डिटेल नहीं दे सकते। स्पीकर ऑफिस को चाहिए कि वह अदालत का रिकॉर्ड तलब करें।

पड़ोसी देश के कुछ अखबारों ने जलवायु परिवर्तन पर विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के बयान को भी महत्व दिया है। उन्होंने कहा है कि अमीर देशों द्वारा पैदा किए गए इस संकट का खामियाजा गरीब देशों की जनता भुगत रही है। जलवायु परिवर्तन की वजह से अप्रैल में ही बारिश शुरू हो गई है।

इसके अलावा अखबारों ने पीपीपी अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी और पीडीएम अध्यक्ष मौलाना फजलुर्रहमान की मुलाकात की खबर देते हुए बताया है कि दोनों ने राजनीतिक स्थिति और सरकार के जरिए पीटीआई से की जा रही बातचीत पर चर्चा की है। अखबारों ने प्रधानमंत्री के जरिए आर्मी चीफ और डीजी आईएसआई से मुलाकात कर सुरक्षा व्यवस्था पर ब्रीफिंग दिए जाने की खबरें भी दी हैं।

अखबारों ने विश्व बैंक की एक रिपोर्ट छापी है जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान में मानवीय संकट बढ़ता जा रहा है। बच्चे खाद्य किल्लत का शिकार हो रहे हैं। अप्रैल में महंगाई की दर पिछले 58 वर्षों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं है। ब्लूमबर्ग का कहना है कि महंगाई की दर एशिया में सबसे ज्यादा है। 75 साल का रिकॉर्ड टूटने की संभावना जताई जा रही है। यह सभी खबरें रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा खबरें, रोजनामा दुनिया, रोजनामा एक्सप्रेस, रोजनामा जंग और रोजनामा औसाफ आदि ने अपने पहले पन्ने पर प्रकाशित की हैं।

रोजनामा नवाएवक्त ने जम्मू-कश्मीर में हुर्रियत नेताओं के घरों पर छापेमारी की खबर दी है। एनआईए की इस कार्रवाई में महिला हुर्रियत नेता यासमीन राजा सहित दर्जनभर हुर्रियत नेताओं के घरों पर छापे मारे गए हैं। शोपियां में एक कश्मीरी युवक को गिरफ्तार भी किया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का कहना है कि जी-20 सम्मेलन की वजह से कश्मीर के लोगों को काफी तकलीफ हो रही है।

रोजनामा जंग ने अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के हवाले से एक खबर देते हुए बताया है कि अमेरिका पाकिस्तान में किसी भी ऐसी सरकार का समर्थन करेगा जोकि पाकिस्तान की जनता का प्रतिनिधित्व करती हो। वाशिंगटन में आयोजित प्रेस ब्रीफिंग में कहा गया है कि हम पाकिस्तान के अंदरूनी हालात और देश की वर्तमान राजनीतिक हालात पर कुछ नहीं कहेंगे।

Share:

Next Post

बुझो तो जाने — आज की पहेली

Thu May 4 , 2023
4 मई 2023 1. पगड़ी ओढ़े, पगड़ी छोड़े, कैसा मूर्दा आया, पड़ा धरा पर नाच दिखाए, अजब है इसकी काया.. उत्तर…..लट्टू  2. गोल- गोल से छोटे फल हम, जो भी खाए वो माने… खाने लगो ढेर सारा खा जाओ, स्वाद बस लोमड़ी जाने… उत्तर…..अंगूर  3. एक मुर्गा आता है, चल-चलकर रुक जाता है…चाकू लाओ गर्दन […]