बड़ी खबर

सरकार ने भारत में बैन किया अमृतपाल सिंह का इंस्टाग्राम अकाउंट

चंडीगढ़। वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह (Waris Punjab De chief Amritpal Singh) के इंस्टाग्राम अकाउंट (instagram account) को भारत में बैन कर दिया गया है। अजनाला में पुलिस थाने पर हमले के बाद से अमृतपाल सरकार के राडार पर था। अमृतपाल के नाम से इंस्टाग्राम पर लगभग 35 अकाउंट हैं, इनमें से ब्लू टिक वाले अकाउंट (blue tick account) को बंद कर दिया गया है।

रूपनगर जिले के चमकौर साहिब के वरिंदर सिंह ने लवप्रीत सिंह व अमृतपाल समेत उसके 30 समर्थकों पर अपहरण व मारपीट की शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद लवप्रीत व एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था। एक आरोपी को तो पुलिस ने पहले ही रिहा कर दिया था लेकिन लवप्रीत को रिहा करने के लिए अमृतपाल ने बुधवार को थाने के बाहर धरने की चेतावनी दी थी। गुरुवार को अमृतपाल श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूप के साथ अपने समर्थकों सहित थाने पहुंचा। पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो उग्र भीड़ ने बैरिकेड तोड़ डाले और तलवारों व बंदूकों के साथ थाने पर हमला कर दिया, जिसमें एसपी समेत छह पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। इसके बाद घंटों थाने के बाहर डटे रहे।


अमृतपाल सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धमकी भी दी थी। अमृतपाल ने कहा कि शाह का हाल भी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जैसा होगा। 1984 में इंदिरा गांधी की उनके अंगरक्षकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। बता दें कि शाह ने कुछ दिन पहले कहा था कि पंजाब में खालिस्तान समर्थकों पर हमारी कड़ी नजर है।

अजनाला हिंसा के बाद सीएम भगवंत मान ने कहा था कि पंजाब में कानून व्यवस्था नियंत्रण में है। गत 10 सालों से पंजाब की एकता को तोड़ने की कोशिश की गई लेकिन पंजाब के लोग इकट्ठा रहना चाहते है। वहीं मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि पंजाब सरकार हार हाल में पंजाब के अंदर शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार अमृतपाल के समर्थकों पर सख्त एक्शन लेगी। सरकार और पंजाब पुलिस कमजोर नही हैं। किसी को हालात खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

Share:

Next Post

रीट के दौरान अपने जीजा की जगह परीक्षा देने आया डमी अभ्यर्थी पकड़ा गया भरतपुर में

Sat Feb 25 , 2023
भरतपुर । रीट परीक्षा के दौरान (During REET Exam) भरतपुर में (In Bharatpur) अपने जीजा की जगह (In place of His Brother-in-law) परीक्षा देने आया (Appeared for the Exam) डमी अभ्यर्थी (Dummy Candidate) पकड़ा गया (Was Caught) । भरतपुर की सेवर में रीट परीक्षा के दौरान पर्यवेक्षक को परीक्षार्थी पर शक हुआ। इसी दौरान उसके […]