भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

लड़कियों की गुमशुदगी पर अब सरकार सख्त

  • टीआई को देना होगा जवाब, एसपी भी देंगे ब्यौरा

भोपाल। प्रदेश में लगातार गायब हो रहीं नाबालिग लड़कियों को लेकर सरकार ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। यही वजह है कि पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिस अधीक्षकों केा निर्देश जारी किए हैं कि ऐसे मामलों की विवेचना समय सीमा के भीतर की जाएगी। थाना प्रभारी से लेकर एसपी तक को इसका जवाब देना होगा। सरकार ने मां-बाप को बच्ची की पुलिस विवेचना के बारे में जानने का अधिकार दिया है। एक अधिकार पत्र के जरिए जांच के तमाम बिंदुओं के साथ परिजन को जानकारी अवगत कराई जाएगी। विभाग ने जांच के लिए अफसरों की जिम्मेदारी टाइम लिमिट के साथ तय कर दी है। पुलिस मुख्यालय की महिला अपराध शाखा से प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों को जारी आदेश में कहा गया है कि वे अधिकार पत्र के जरिए लापता बच्ची के परिजन को जांच के बारे में अवगत कराएंगे। यदि 15 दिन तक बच्ची का पता नहीं चलता तो संबंधित थाना प्रभारी, 30 दिन बाद एसडीओपी और 60 दिन तक लापता रहने की स्थिति में पुलिस अधीक्षक पीडि़त के परिजन को प्रकरण की स्थिति के बारे में अवगत कराएंगे।

Share:

Next Post

आप ही सिर दर्द से हैं परेंशान तो जरूर जान लें ये कारण

Fri Feb 12 , 2021
मानसिक तनाव (mental stress) आपको एक दर्द (pen) के रूप में पेश करता है । दर्द (pen) आपको धीरे-धीरे पकड़ता है और समय के साथ बढ़ता है। ऐसा लगता है कि आपके सिर पर बहुत दबाव है, जैसे कोई आपके सिर को निचोड़ रहा है। दर्द (pen) लगातार हो सकता है और आपके सिर के […]