देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्रः बीते 24 घंटे में कोरोना का एक भी नया मामला नहीं, एक मरीज स्वस्थ हुआ

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं (Not a single new case of corona last 24 hours) आया है जबकि एक मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुआ है। राहत की बात यह भी है कि राज्य में लगातार 31वें दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यहां संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 54 हजार 903 और मृतकों की कुल संख्या 10,776 है।


यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में कोरोना के दो नए संक्रमित मिले थे। कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेशभर में 2,548 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। सभी सेम्पल निगेटिव पाए गए।

प्रदेश में अब तक कुल तीन करोड़ 02 लाख 33 हजार 077 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,54,903 प्रकरण पॉजिटिव पाए गए। इनमें 10,44,119 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से एक मरीज शनिवार को स्वस्थ हुआ। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 9 से घटकर 8 रह गई। खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 46 जिले पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

इधर, प्रदेश में 03 दिसंबर को शाम छह बजे तक 951 लोगों का टीकाकरण किया गया। इसे मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 13 करोड़, 35 लाख, 57 हजार, 642 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

प्राकृतिक खेती को कृषि शिक्षा पाठ्यक्रम में किया जाएगा शामिल : केन्द्रीय मंत्री तोमर

Sun Dec 4 , 2022
– केन्द्रीय कृषि मंत्री के मुख्य आतिथ्य में प्राकृतिक खेती पर हुई राष्ट्रीय कार्यशाला ग्वालियर। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर (Agriculture and Farmers Welfare Minister Narendra Singh Tomar) ने कहा कि हमारे कृषि उत्पाद (agricultural product) गुणवत्ता (quality) में वैश्विक स्तर पर भी खरे उतरें और किसानों की आय बढ़े, इसी […]