बड़ी खबर

स्मार्टफोन यूजर्स के लिए सरकार ने जारी किया अलर्ट, हैकर्स से बचने की दी सलाह

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने देश में बढ़ते साईबर अपराध को लेकर उपभोक्ताओं को चेतावनी जारी की है. ये चेतावनी खासतौर पर सैमसंग कंपनी के स्मार्टफोन यूजर्स के लिए जारी की गई है. सरकार की साईबर सुरक्षा एजेंसी Cert-in यानी कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पांस टीम ने इस संबंध में स्पेशल अलर्ट जारी किया है. जाहिर है अगर आप सैमसंग कंपनी के स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो ये चेतावनी आप के लिए भी है. Cert-in ने गैलेक्सी-23 और अन्य सैमसंग मोबाइल हैंडसेट को लेकर ये चेतावनी जारी की है.

पिछले कुछ समय से ऑनलाइन फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़े हैं. आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि एंड्रॉयड फोन सुरक्षित होते हैं लेकिन अब हैकर्स ने ऐसे स्मार्टफोन को भी हैक करने की तरकीब निकाल ली है. यही वजह है कि स्मार्टफोन कंपनियां समय-समय पर अपडेट वर्जन के मोबाइल लॉन्च करती रहती हैं, इसके बावजूद हैकर्स आमलोगों के फोन के लिए नई चुनौतियां पैदा करते रहते हैं.


सैमसंग मोबाइल की सीरीज में सुरक्षा संबंधी कई खामियां पाई गई हैं. Cert-in की जारी चेतावनी के मुताबिक अटैकर्स बहुत आसानी से सैमसंग मोबाइल के संवेदनशील डाटा हैक कर सकते हैं. 13 दिसंबर को जारी हुई Cert-in की एडवाइजरी में बताया गया है कि अटैकर्स चाहे तो आपके सिम का पिन भी उड़ा सकते हैं. वह चाहे तो आपके मोबाइल के स्टोरेज में उपलब्ध सारी जानकारियां हासिल कर सकता है. इससे आपका बैंक अकाउंट और दूसरी सोशल मीडिया प्रोफाइल की सुरक्षा की चुनौती भी बढ़ सकती है.

Cert in के मुताबिक सैमसंग मोबाइल 11, 12, 13 और 14 सीरीज एंड्रॉयड सिस्टम है. यहां तक कि सैमसंग गैलेक्सी 23 भी अपग्रेड होकर एंड्रॉयड 14 पर आ चुका है. इसके बावजूद इसकी सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है. हैकर्स सिक्योरिटी से खिलवाड़ करके उपभोक्ता का गोपनीय डाटा चुरा सकते हैं. ऐसे में Cert in ने मोबाइल इस्तेमाल करने वाले लोगों को सॉफ्टवेयर अपडेट करने की सलाह दी है. इससे उपभोक्ता के मोबाइल की सुरक्षा बढ़ सकती है.

Share:

Next Post

भजन लाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में ली राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ

Fri Dec 15 , 2023
जयपुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में (In the Presence of Prime Minister Narendra Modi) भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की (As the Chief Minister of Rajasthan) शपथ ली (Took Oath) । राज्यपाल कलराज मिश्र ने शुक्रवार को रामनिवास बाग में आयोजित भव्य समारोह में भजन लाल शर्मा […]