देश राजनीति

सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर रही है कांग्रेस : भूतड़ा

अजमेर। भारतीय जनता पार्टी अजमेर देहात के जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक देवीशंकर भूतड़ा ने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा पर आरोप लगाया कि शुद्ध के लिए युद्ध के नाम पर षड्यंत्र कर भाजपा कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है जिसे बर्दाश्त नही करंगे।

भूतड़ा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने परिसीमन एवं सरकारी तंत्र का दुरूपयोग कर पंचायत व निकाय चुनाव में जितने का षडयंत्र किया था उस मे नाकाम रहने पर अब जूठे मुकदमे दर्ज करा कर भाजपा कार्यकर्ताओ व समर्थकों को डरा व धमका कर भय का वातावरण बना रही है जो कांग्रेस के लिए घातक साबित होगा। भूतड़ा ने आरोप लगाया कि चिकित्सा मंत्री शुद्ध के नाम युद्ध अभियान का उपयोग केवल अपने राजनैतिक विरोधियो को निपटाने का काम कर रहे है जब कि सम्पूर्ण प्रदेश में धलडे से मिलावटखोरी का गोरखधंधा चल रहा है जो महकमे को व मंत्री जी को नही दिख रहा है।

भूतड़ा ने कहा कि भाजपा ऐसे षडयंत्रो से डरने वाली नही है भाजपा का कार्यकर्ता निडरता के साथ ऐसे षडयंत्रो का मुकाबला करते हुए कांग्रेस को फिर अजमेर जिले चारो खाने चित करेगाएपूर्व में भी मंत्री जी ने सारे हथकंडे अपनाएं फिर भी अपने विधानसभा में भी नही जीत सके। भूतड़ा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के 2 साल के कुशासन में भ्रष्टाचारए बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था, बेरोजगारी सम्पूर्ण किसान कर्जमाफी ये प्रमुख मुद्दे हैं, खासतौर पर शहरी निकायों में विकास कार्य ठप हैंए शहर से लेकर गाँव तक जनता कांग्रेस के कुशासन से नाराज है और यही कांग्रेस की हार का कारण बनेगा, पिछले दिनों पंचायतीराज चुनाव में भी जनता ने कांग्रेस को करारी शिकस्त देकर भाजपा को शानदार जीत का आशीर्वाद दिया थाएइसी से घबराकर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया जा रहा है लेकिन इस मे सफल नही होंगे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

गठबंधन में मची हलचल से साफ, जनता का विश्वास खो चुकी है गठबंधन सरकार : भूपेन्द्र हुड्डा

Fri Jan 15 , 2021
रोहतक। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी गठबंधन में जिस तरह की हलचल मची हुई है, इससे साफ है कि सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है। इसलिए दोनों पार्टियां अब अपनी सरकार बचाने के लिए संकट मोचक ढूंढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनभावनाओं के खिलाफ बनी गठबंधन सरकार […]