देश

BCCI के लिए सरकार ने IAS अफसर को मनाया, जानें क्‍या है मामला

रांची। झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi) में होने वाले भारत-न्यूजीलैंड मैच (India-New Zealand match) से संकट टल गया है। दोनों टीमों को जिस होटल में ठहरना था, वो शादी के कार्यक्रम के लिए पहले से बुक(Book in advance for wedding events) था, आखिरकार जिसने बुक किया था वह मान गया और बीसीसीआई (BCCI)ने राहत की सांस ली।
पूरी बात ये है कि रांची में 19 नवंबर को भारत-न्यूजीलैंड(India-New Zealand) के बीच टी-20 मैच होना है। लेकिन एक बिहार कैडर के आईएएस अफसर(Bihar cadre IAS officer) ने अपनी शादी के लिए वह होटल पहले से ही बुक कर दिया था। दोनों टीमों को भी उसी होटल में ठहरना था। वहीं जिन दिन मैच था उस दिन शादी के लिए मेहमान भी आने थे। पहले उन्होंने बुकिंग छोड़ने से इनकार कर दिया था बाद में सरकार ने दखल दिया तब जाकर वे माने।



दरअसल, कोरोना की वजह से बीसीसीआई को बायो बबल (ऐसी जगह, जहां किसी भी बाहरी व्यक्ति को जाने की इजाजत नहीं होती है) के सख्त नियमों का पालन करना होता है। शादी के चलते वह संभव नहीं था। इसको देखते हुए बीसीसीआई ने धमकी दे दी कि वह मैच को दूसरी जगह शिफ्ट कर देगा।
इसके बाद सरकार ने दखल दिया। तब जाकर आईएएस अफसर राजी हुए। झारखंड की राजधानी रांची में दो साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच हो रहा है जो शादी की वजह से नहीं टलेगा।

40 से 45 कमरों की थी बुकिंग
रांची के होटल में आईएएस अफसर ने 19 और 20 नवंबर के लिए होटल में 40 से 45 कमरों की बुकिंग कराई थी। वहीं बीसीसीआई का अपने स्टैंडर्ड के हिसाब से दूसरे होटल में जाने को तैयार नहीं था। उसका कहना था कि हम खिलाड़ियों को बायो बबल से बाहर निकलने की अनुमति नहीं देते हैं। अब कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि शादी का कार्यक्रम दूसरी जगह शिफ्ट करने पर आईएएस राजी हो गए हैं।

बीसीसीआई ने कहा टीम और सपोर्ट स्टाफ को चाहिए 75 कमरे
अब भारत-न्यूजीलैंड टी-20 मैच 19 नवंबर को झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में ही खेला जाएगा। होटल मैनेजमेंट बीसीसीआई को कमरे देने के लिए तैयार है। होटल रेडिसन ब्लू के मैनेजर देवेश ने बताया कि झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की तरफ से 75 कमरे की डिमांड की गई है। इनकी व्यवस्था लगभग पूरी कर ली गई है, मैच यहीं होगा।

Share:

Next Post

'अनुपमा' के मेकर्स इन 6 अभिनेत्रियों को किया था सबसे पहले अप्रोच

Thu Oct 14 , 2021
मुंबई। टीवी के सुपरहिट सीरियलों में शुमार अनुपमा (Anupama) शुरू से ही लोगों का फेवरेट बना हुआ है. यह शो टीआरपी चार्ट्स(TRP Charts) में भी टॉप पांच में हैं. जबसे यह शो शुरू हुआ है, तभी से इसे लेकर दर्शकों के बीच बज बना हुआ है. शो में मुख्‍य भूमिका निभा रहीं रूपाली गांगुली(Rupali Ganguly) […]