देश राजनीति

कोरोना के नए स्ट्रेन की जानकारी जनता को दे सरकार : Devendra Fadnavis

मुंबई। विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस (Leader of Opposition Devendra Fadnavis ) ने कहा कि महाराष्ट्र में फैल रहे कोरोना के नए स्ट्रेन (Corona’s new strains) की जानकारी सरकार (Government ) को आम जनता को देना चाहिए। इससे आम जनता नए स्ट्रेन के बारे में सावधान हो सकेगी।

देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। फडणवीस ने कहा कि उन्हें पता चला है कि यह संख्या कोरोना के नए स्ट्रेन की वजह से बढ़ रही है और इससे संक्रमितों का फेफड़ा तेजी से प्रभावित हो रहा है। राज्य सरकार को इस संबंध में विशेष ध्यान देना चाहिए। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन का निर्णय लिया है, विपक्ष इसके अनुपालन में पूरा सहयोग करेगा। साथ ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता कोरोना टीकाकरण में भी पूरा सहयोग करेंगे।

फडणवीस ने कहा कि राज्य में कोरोना की दूसरी लहर से लोग परेशान हैं, इसलिए राज्य सरकार को लोगों का बिजली का बिल माफ करना चाहिए। साथ ही गरीब और मध्यमवर्गीय मजदूर वर्ग को आर्थिक मदद भी देनी चाहिए। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

assembly की सभी सीटों पर प्रसपा उतारेगी उम्मीदवार : Shivpal Yadav

Mon Apr 5 , 2021
कानपुर। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (Progressive socialist party) उत्तर प्रदेश के सभी जिलों (All districts of Uttar Pradesh) में अपने उम्मीदवारों को आने वाले विधानसभा चुनाव में उतारेगी। इसके साथ ही वर्तमान में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार बेहतर प्रदर्शन करेंगे। यह बात कानपुर जनपद आए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह […]