इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार की महिला सशक्तिकरण हेतु चलाई जा रही योजनाओं से अन्य प्रदेशों की सरकारें भी ले रही है प्रेरणा: प्रमोद सावंत

इंदौर। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने कहा कि मैं महाकाल बाबा के दर्शन प्राप्त करने आया हूं। उन्होंने महू में स्थित अंबेडकर जी की प्रतिमा का स्मरण भी किया कहा उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश का संबंध गोवा से बहुत पुराना है मध्य प्रदेश से स्वतंत्रता सेनानी पुर्तगालियों से गोवा को आजाद करवाने हेतु गोवा गए थे।

सावंत ने G20 समिट हेतु मोदी जी का अभिनंदन किया और सभी देश वासियों को शुभकामनाए दी, उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने माफिया और नक्सलवाद को समाप्त करने का कार्य किया है, मुख्य्मंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने कई नवीन रचनात्मक कार्य किए, महिला सशक्तीकरण हेतु कन्यादान योजना, लाड़ली बहना योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए मुख्यमंत्री जी को शुभकामनाये देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की तर्ज पर अन्य प्रदेश भी महिला सशक्तीकरण हेतु आगे आ रहे हैं एवं अन्य प्रदेश भी प्रेरणा ले रहे हैं, भाजपा अंत्योदय की बात ही नहीं करती उसे अमल में लाने का काम भी करती है आज तक जिनके पास कोई नही पहुंचा था ऐसे दलितों एवं पिछड़ों के विकास के लिए भाजपा कार्यरत है, विपक्ष को लेकर सावंत ने कहा कि उनके पास हमारी कैबिनेट और कार्यकर्ता जैसा बल नही है।


50 साल कांग्रेस की सरकार थी उस समय कुछ विकास नही हुआ ओर जो आज 10 साल की भाजपा की सरकार ने कर दिखाया है वो प्रत्यक्ष रूप से सबके सामने है,5 लाख किलो मीटर सड़क मध्य प्रदेश में नवनिर्मित हुई है ,सबसे ज्यादा फंड मध्य प्रदेश को मिला और सरकार ने काफी अच्छा विकास किया। 29000 मेगा वाट बिजली का उत्पादन मध्य प्रदेश ने किया और अब दिल्ली की ट्रेन एमपी की बिजली से सुचारू रूप से चल रही है, केंद्र की सभी योजना मध्य प्रदेश में लागू है,पीएम कल्याण योजना हो या उज्जवला योजना मध्य प्रदेश सरकार ने सबसे ज्यादा आगे आकर योजनाओं का लाभ हितग्राहियों तक पहुंचाया है।

सी एम राइस स्कीम मध्य प्रदेश में उच्च स्तर पर लागू है, माननीय मोदी जी 2047 तक विकसित भारत की बात करते हैं, चाहे स्किल डेवलपमेंट की बात हो या हाथो को काम देने का कार्य मोदी जी ने बखूबी रूप से किया है, सावंत ने आगे कहां की यूपीए का इण्डिया नाम रखने से नीति और काम नही बदलता,उन्होंने कहा कि सनातन विरोधी बयान देने वालो को भगाना जरुरी है। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष गौरव रणदीवे, सांसद शंकर लालवानी, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी दीपक जैन, मीडिया प्रभारी रितेश तिवारी, सह मीडिया प्रभारी नितिन द्विवेदी, कमल वर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Share:

Next Post

कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े हिरासत में, जन आशीर्वाद यात्रा को काले झंडे दिखाने की दी थी धमकी

Mon Sep 11 , 2023
आगर मालवा: आगर मालवा (Agar Malwa) से कांग्रेस (Congress) के विधायक (MLA) विपिन वानखेड़े (Vipin Wankhede) को पुलिस (Police) ने उनके कार्यालय से हिरासत (Custody) में ले लिया है. विधायक वानखेड़े ने आज आगर मालवा पहुंच रही बीजेपी (Bharatiya Janata Party) की जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) को प्रवेश नहीं देने और काले झंडे […]