भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

ईएनसी का एक्सटेंशन रोकने में दखल दें राज्यपाल और स्पीकर

  • अजाक्स ने लोनिवि और आबकारी अफसरों की संविदा नियुक्ति का किया विरोध

भोपाल। लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता अखिलेश अग्रवाल इसी महीने 62 साल की आयु पूरा कर सेवानिवृत्त हो रहे हैं, इस बीच उनको एक्सटेंशन देने की खबरंे भी आ रही है। जिसको लेकर अजाक्स (अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ)ने विरोध शुरू कर दिया है। अजाक्स ने राज्यपाल मंगूभाई पटेल और विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को ज्ञापन सौंपकर अखिलेश अग्रवाल और आबकारी उपायुक्त विनोद रघुवंशी की संविदा नियुक्ति रोकने का अनुरोध किया है। अजाक्स महासचिव गौतम पाटिल की ओर से स्पीकर को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि नियमित पद को संविदा नियुक्ति या सेवावृद्धि के माध्यम से भरने से कनिष्ठ अधिकारियों की पदोन्नति का रास्ता रुक जाता है। जबकि लोक निर्माण विभाग में प्रमुख अभियंता स्तर के नियमित अधिकारी कार्ररत हैं।


ऐसी स्थिति में अखिलेश अग्रवाल को ईएनसी के पद पर एक्सटेंशन देना विभाग के प्रमुख अभियंता, मुख्य अभियंताओं के हितों पर कुठाराघात होगा। अजाक्स ने राज्यपाल, स्पीकर और लोनिवि के मंत्री गोपाल भार्गव से अखिलेश अग्रवाल को अद्र्धवार्षिकी आयु पूरा करने पर एक्सटेंशन नहीं देने की मांग की है। इधर मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि अखिलेश अग्रवाल को एक्सटेंशन देने की फाइल अभी नहीं चल रही है। हालांकि शासन स्तर पर इस मामले में चर्चा है कि अग्रवाल को ईएनसी लोनिवि के लिए संविदा नियुक्ति दी जाए।

घोटाले बाद अफसर को न दें संविदा नियुक्ति
अजाक्स ने राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि आबकारी उपायुक्त विनोद रघुवंशी इसी महीने रिटायर्ड हो रहे हैं। उन पर घोटाले के आरोप हंै और लोकायुक्त और ईओडब्ल्यू में जांच चल रही हैं। अजाक्स ने राज्यपाल को लिखित में बताया कि भोपाल कोर्ट ने घोटाले के मामले में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर रघुवंशी को निलंबित करने के भी निर्देश दिए थे।

Share:

Next Post

भोपाल में पंचायत चुनाव : 3800 कर्मचारियों की ट्रेनिंग 28 दिसंबर से, गायब रहे तो सस्पेंड होंगे

Sun Dec 26 , 2021
भोपाल। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की वोटिंग-काउंटिंग से जुड़ी बारीकियां समझाने के लिए भोपाल में 28 दिसंबर से 3 दिन की ट्रेनिंग होगी। इनमें 3800 अधिकारी-कर्मचारी शामिल होंगे। ट्रेनिंग में गायब रहने वाले सस्पेंड होंगे। इसे लेकर आदेश भी जारी किए गए हैं। 28, 29 और 30 दिसंबर को दूसरे चरण की ट्रेनिंग होगी। इसमें ईवीएम […]