भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

गोविंद के लड़के और इमरती ने फैलाया रायता

  • …तो क्या भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के खिलाफ सागर से रची जा रही साजिश

भोपाल। प्रदेश भाजपा में उठ रहे बवाल को दबाने की पूरी कोशिश हो रही है, लेकिन अब ये कोशिशें नाकाम साबित होती जा रही है। क्योंकि सिंधिया खेमे की पूर्व मंत्री इमरती देवी और मंत्री गोविंद राजपूत के बेटे आकाश राजपूत की इस विवाद में एंट्री हो गई है। दोनों ने पार्टी की विरोध को दबाने की कोशिशों पर पानी फेर दिया है। अब भाजपा में नया विवाद शुरू हो गया है। सागर में भाजपा नेताओं के बीच सीधे तौर पर आमने-सामने की स्थिति बन गई है। मंंत्री गोविंद राजपूत के बेटे आकाश राजपूत के ट्वीट ने विवाद को ताजा कर दिया है। इस विवाद में मंत्री भूपेन्द्र सिंह समर्थक सागर महापौर संगीता तिवारी के पति सुशील तिवारी की भी एंट्री हो गई है। तिवारी का भी व्हाट्सअप स्क्रीन शॉट वायरल हो रहा है। जिसमें वे भूपेन्द्र सिंह को भाजपा का नया प्रदेशाध्यक्ष बता रहे हंै। साथ ही तिवारी के मोबाइल से एक पत्र भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के खिलाफ महिला नेत्री को लेकर एक पत्र वायरल होना बताया जा रहा है। ऐसे में भाजपा में यह चर्चा जोरों पर है कि शर्मा के खिलाफ सागर से ही साजिश रची जा रही थी।
हालांकि इस ताजे घटनाक्रम को लेकर किसी भी बड़े नेता ने बयानवाजी नहीं की है। भाजपा के दूसरे गुटी ने आलाकमान तक पूरा घटनाक्रम पहुंचा दिया है। जिसमें मंत्री के बेटे आकाश राजपूत द्वारा सोशल मीडिया पर मंत्री भूपेन्द्र के चुनाव क्षेत्र खुरई को लेकर लिखी पोस्ट भी शामिल हैं। आकाश ने लिखा था कि अच्छा है हम खुरई में नहीं हैं, नहीं तो बात करने पे जेल चले जाते। क्युं भाई साधु जी… हालांकि बाद में यह पोस्ट हटा ली गई थी। लेकिन तब तक सोशल मीडिया में वायरल हो गईहै।



वीडी शर्मा के खिलाफ कौन रच रहा साजिश!
करीब साल भर पहले सोशल मीडिया में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष से जुड़ा एक पत्र वायरल हुआ। जिसमें वीडी शर्मा को एक भाजपो नेत्री के घर देर रात आते देखे-जाने का जिक्र था। हालांकि तब पत्र सिर्फ सोशल मीडिया में ही चला था। अब भाजपा में नेताओं के बीच चल रहा शीत युद्ध खुलकर सामने आने के बाद मंत्री भूपेन्द्र सिंह के कट्ठर समर्थक सागर महापौर के पति सुशील तिवारी के मोबाइल से वीडी शर्मा से जुड़ा पुराना कथित पत्र फिर सामने आया है। इसके बाद भाजपा में इस बात को लेकर चर्चा तेज हो गई है कि तो क्या वीडी शर्मा के खिलाफ सागर में साजिश रची जा रही थी। हालांकि इस मामले में किसी का बयान नहीं आया है। वहीं मंत्री भूपेन्द्र सिंह के समर्थक सुशील तिवारी ने पत्र को लेकर बयान दिया है कि पत्र उन्होंने फारवर्ड नहीं किया। पीए से धोखे से कोई बटन दब गया था। यानी सुशील तिवारी के पास वह कथित पत्र पहले से था।

खुद के टिकट का भरोसा नहीं, सांसद का टिकट काट रही इमरती
इस गुना संासद केपी यादव द्वारा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर दिए गए बयान पर पूर्व मंत्री इमरती देवी ने अगले चुनाव में यादव का टिकट कटने की बात कही है। यह बात अलग है कि अगले विधानसभा चुनाव में इमरती देवी को भाजपा से टिकट मिलेगा या नहीं यह तय नहीं है। इमरती देवी ने डबरा में कहा कि अगले साल गुना से लोकसभा चुनाव ज्योतिरात्यि सिंधिया ही लड़ेंगे और केपी यादव को टिकट नहीं मिलेगा। इमरती को सिंधिया समर्थम माना जाता है। हालांकि भाजपा में इमरती के बयान को कोई गंभीरता से नहीं लेता है।

Share:

Next Post

जुर्माने के डर से रात में भी डामरीकरण कर रहे ठेकेदार!

Fri May 26 , 2023
संत नगर। उप नगर में पिछले दिनों भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा करीब दो दर्जन सड़क गलियों के डामरीकरण का भूमि पूजन किया गया था इसके बाद सड़क बनाने वाले ठेकेदार दिन रात सड़क निर्माण कार्य में जुटे हुए हैं क्योंकि विधायक ने उन्हें समय सीमा में कार्य करने की चेतावनी देते हुए उन पर […]