भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

अनाज व्यापारी ने किसानों को लगाई लाखों रुपए की चपत

भोपाल। बैरसिया कृषि उपज मंडी में अनाज खरीदने वाला एक व्यापारी कई किसानों के लाखों रुपए डकार कर चंपत हो गया। वारदात को वर्ष 2019 से 2020 के बीच अंजाम दिया गया है। पीडि़ता किसानों ने करीब एक साल पहले मामले की शिकायत की थी। लंबी जांच के बाद पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।
बैरसिया पुलिस के अनुसार भरतलाल मीणा पुत्र राम सिंह मीणा (41) ग्राम बालमपुर का रहने वाला है। उसने पुलिस को बताया कि गुनगा थाना क्षेत्र निवासी धमर्रा गांव का रहने वाला कुलदीप भार्गव बैरसिया कृषि उपज मंडी में अनाज का व्यापारी था। वर्ष 2019 और 2020 में फरियादी भरतलाल मीणा ने कुलदीप भार्गव को पांच लाख, 57 हजार 429 रुपए का सोयाबीन बेचा था। आरोपी व्यापारी ने फरियादी को अनाज खरीदी की जो रसीद दी थी, वह भी पक्की रसीद नहीं थी। कच्ची रसीद पर अनाज खरीदने के बाद पैसे के लिए महीनों आना-कानी किया। इस बीच आरोपी ने दर्जनों व्यापारियों ने लाखों रुपए का अनाज खरीद लिया और बीते वर्ष अगस्त महीने से अनाज खरीदी बंद कर चंपत हो गया है। करीब दस माह से अधिक समय हो गया है, किसानों का आरोपी से कोई संपर्क भी नहीं हो सका है। पुलिस ने कुलदीप भार्गव के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी। उसके करीकियों से पूछताछ की जा रही है।

Share:

Next Post

तारीख पर तारीख... चिल्‍लाते हुए शख्‍स ने कंप्यूटर, लाइट्स और जज की डायस को तोड़ा

Sun Jul 18 , 2021
नई दिल्‍ली. दिल्‍ली के कड़कड़डूमा कोर्ट (Karkardooma Court) के कोर्ट रूम एक शख्स द्वारा तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है. सूत्रों के मुताबिक, दिल्‍ली (Delhi) के शास्त्री पार्क इलाके की झुग्गी बस्ती में रहने वाला राकेश कथित तौर पर केस की धीमी सुनवाई से नाराज था. वह शनिवार को करीब सुबह 10 बजे कोर्ट […]