इंदौर न्यूज़ (Indore News)

छुट्टी के दिन कटवा रहे थे घास, कंरट लगने से हुई मौत

इन्दौर। फार्म हाउस (Farm House) पर घास काट रहे एक नौकर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह फार्म हाउस (Farm House) पर नौकरी करता था। नागपंचमी की छुट्टी होने के बावजदू उससे घास कटवाई जाता रही थी।


28 साल की तुलसीराम पिता मांगीलाल निवासी ग्राम पीपरी उदयनगर देवास खंडवा रोड (Khandwa Road) स्थित सोमानीपुरम फार्म हाउस में नौकरी करता है। उसके साले दीपक ने बताया कि कल हमें फोन कर कहां गया कि तुलसीराम को घास काटते ससम ग्रास मशीन से करंट लग गया है। उसे देखने अस्पताल पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी। दीपक का कहना है कि कल छुट्टी होने के बावजूद जीजा को घास कटवाई गई। ग्रास मशीन में न तो प्लाष्टिक के हत्थे लगे थे और न ही उसका वायर सही था। जगह-जगह से वायर में ज्वाइंट था। लापरवाही से जीजा की मौत हुई है। पुलिस को इसमें फार्म हाउस वालों पर कार्रवाई करना चाहिए। मृतक तुलसीराम के दो बच्चे हैं, जिसमें एक 9 तो दूसरा 7 साल का बेटा है।

Share:

Next Post

3 पॉश इलाकों में भी डेंगू के नए मरीज मिले

Tue Aug 22 , 2023
21 दिन में डेंगू के 21 मरीज इंदौर। पिछले तीन दिनों में खजराना (Khajrana) के अलावा शहर के तीन पॉश इलाकों में डेंगू (dengue) के नए मरीज मिले हैं। महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज की लैब ने ब्लड की जांच के बाद चार युवाओं में डेंगू बुखार होने की रिपोर्ट दी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार […]