बड़ी खबर

PM मोदी को ग्रीस ने ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर से किया सम्मानित, प्रधानमंत्री ने किया धन्यवाद

नई दिल्ली: ग्रीस (Greece) ने पीएम मोदी (PM Modi) को अपने दूसरे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार (civilian award) से नवाजा है. शुक्रवार (25 अगस्त) को एथेंस में ग्रीस की राष्ट्रपति कतेरीना एन. सकेलारोपोलू (Katerina N. Sakelaropolu) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर (Grand Cross of the Order of Honor) से सम्मानित किया.

पीएम मोदी ने ट्वीट (X) कर इस सम्मान के लिए ग्रीस का धन्यवाद किया. उन्होंने लिखा, ”मुझे ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर से सम्मानित करने के लिए मैं राष्ट्रपति कतेरीना एन. सकेलारोपोलू, ग्रीस की सरकार और लोगों को धन्यवाद देता हूं. ये ग्रीस के लोगों का भारत के प्रति सम्मान दर्शाता है.”


विदेश मंत्रालय ने इस बारे में कहा कि ऑर्डर ऑफ ऑनर की स्थापना 1975 में की गई थी. ऑर्डर ऑफ ऑनर का ग्रैंड क्रॉस ग्रीस के राष्ट्रपति की ओर से प्रधानमंत्रियों और प्रतिष्ठित हस्तियों को प्रदान किया जाता है, जिन्होंने अपनी विशिष्ट स्थिति के कारण ग्रीस के कद को बढ़ाने में योगदान दिया है. ग्रीक-भारतीय मित्रता को रणनीतिक बढ़ावा देने में पीएम मोदी के निर्णायक योगदान को मान्यता दी गई है.

Share:

Next Post

निगमायुक्त सह अतिरिक्त प्रबंधक संचालक द्वारा मेट्रो के सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर का अवलोकन

Fri Aug 25 , 2023
माह अगस्त के अंत तक 3 कोच सांगली बड़ोदा गुजरात से इंदौर पहुंच पहुचेंगे मेट्रो रेल के ट्रायल रन के संबंध में दिये आवश्यक दिशा-निर्देश इंदौर। निगमायुक्त सह अतिरिक्त प्रबंध संचालक हर्षिका सिंह (Harshika Singh) द्वारा मेट्रो (Metro) के सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर (super priority corridor) का अवलोकन किया जाकर, मुख्य रूप से अगले माह मेट्रो […]