बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

मध्य प्रदेश: चोरों ने SDM के नाम लिखी चिट्ठी-जब पैसे नहीं थे तो लॉक नहीं करना था कलेक्टर

देवास। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के देवास (Dewas) में दिन-ब-दिन चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. बीती रात कुछ चोरों ने सिविल लाइंस स्थित डिप्टी कलेक्टर के घर को अपना निशाना बनाया, लेकिन घर में चोरों को चुराने लायक कुछ भी नहीं मिला तो बदमाश चोर डिप्टी कलेक्टर (deputy collector) के नाम एक चिट्ठी लिखकर छोड़ गए और उसमें लिखा, ”जब पैसे नहीं थे तो लॉक नहीं करना था कलेक्टर.”
दरअसल, यह चोर डिप्टी कलेक्टर त्रिलोचन गौड़ (Deputy Collector Trilochan Gaur) के देवास की सिविल लाइंस स्थित शासकीय घर पर वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे. त्रिलोचन गौड़ वर्तमान में देवास जिले के खातेगांव एसडीएम(SDM) हैं और करीब 15 दिन से अपने देवास स्थित घर नहीं आए थे.



जब बीती रात वह आए तो देखा कि घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा हैं व कुछ नकदी और चांदी के जेवरात गायब हैं, जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी. हालांकि, मामले में अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. वहीं पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज (Case File) कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

Share:

Next Post

जब ऐसी कंडीशन बनती है तो राकेश झुनझुनवाला अपने शेयरों को बेच देते है

Mon Oct 11 , 2021
नई दिल्ली। शेयर मार्केट के ‘बिग बुल’ (Big Bull) राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) हमेशा कैसे बाजार को लेकर इतने ‘बुलिश’ रहते हैं. कैसे उनके पास मौजूद शेयरों ने उन्हें एक दिन में 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई दी है और अभी उनके पास कौन-कौन सी कंपनियों के शेयर(Share) हैं, इन सबके बारे में […]