देश

आर्मी कैंप में गेट के सामने ग्रेनेड अटैक, CCTV में कैद हुई घटना

पठानकोट। पंजाब के पठानकोट (Pathankot of Punjab)  में आर्मी कैंप (army camp) के गेट के सामने ग्रेनेड (grenade) से हमला किया गया है। बताया जा रहा है कि पठानकोट के धीरापुल के नजदीक स्थित आर्मी कैंप (army camp) के त्रिवेणी गेट के पास बाइक से आए संदिग्धों ने ग्रेनेड से हमला किया और मौके से फरार हो गए। ग्रेनेड से हमला तब किया गया जब इस इलाके से एक बारात जा रही थी।


ग्रेनेड अटैक की घटना आर्मी कैंप के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद हो गई है। मौके पर विस्फोट के बाद ग्रेनेड के टुकड़े बरामद हुए हैं। राहत की बात ये रही कि हमले में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन जिस तरह से सेना के कैंप के गेट के सामने ये हमला किया गया, उसे काफी गंभीर माना जा रहा है।


Share:

Next Post

Covid-19: देश में बीते 24 घंटे में 8488 नए मामले, 249 की मौत, सक्रिय मामलों की संख्या में रिकॉर्ड गिरावट

Mon Nov 22 , 2021
नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8488 नए केस सामने आए हैं। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या में भी रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई है। देश में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 1,18,443 है, जो कुल मामलों का 0.34 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। […]