बड़ी खबर व्‍यापार

सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह 17.59 फीसदी बढ़ कर 12.37 लाख करोड़ पर

-शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह अब तक 22 फीसदी बढ़कर 10.60 लाख करोड़ रुपये

नई दिल्ली (New Delhi)। धनतेरस (Dhanteras) के दिन अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर अच्छी खबर है। चालू वित्त वर्ष 2023-24 (Current financial year 2023-24) में अबतक सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह (Gross direct tax collection) 17.59 फीसदी (increased 17.59 percent) बढ़कर 12.37 लाख करोड़ रुपये (Rs 12.37 lakh crore) रहा है। वहीं, शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 22 फीसदी बढ़कर 10.60 लाख करोड़ रुपये रहा है। यह संग्रह केंद्रीय बजट में तय कुल लक्ष्य का 58.15 फीसदी है।


वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि 9 नवंबर तक सकल आधार पर कुल प्रत्यक्ष कर संग्रह 17.59 फीसदी बढ़कर 12.37 लाख करोड़ रुपये रहा है। प्रत्यक्ष कर में व्यक्तिगत आयकर और कंपनी कर शामिल है। मंत्रालय के मुताबिक कर ‘रिफंड’ के बाद शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 10.60 लाख करोड़ रुपये रहा। यह पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कर संग्रह के मुकाबले 21.82 फीसदी अधिक है।

मंत्रालय ने आयकर विभाग के हवाले से बताया कि शुद्ध रूप से कंपनी कर संग्रह 12.48 फीसदी और व्यक्तिगत आयकर 31.77 फीसदी बढ़ा है। करदाताओं को एक अप्रैल से नौ नवंबर 2023 के बीच 1.77 लाख करोड़ रुपये वापस रिफंड किए गए हैं। कंपनी कर संग्रह इस दौरान 7.13 फीसदी बढ़ा, जबकि व्यक्तिगत आयकर 28.29 फीसदी बढ़ा है।

उल्लेखनीय है कि चालू वित्त वर्ष 2023-24 के केंद्रीय बजट में प्रत्यक्ष कर संग्रह 18.23 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान रखा गया है। यह वित्त वर्ष 2022-23 के 16.61 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले 9.75 फीसदी अधिक है।

Share:

Next Post

देश का औद्योगिक उत्पादन सितंबर महीने में 5.8 फीसदी बढ़ा

Sat Nov 11 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। देश का औद्योगिक उत्पादन (Industrial production of the country) सितंबर में 5.8 फीसदी बढ़ा (increased by 5.8 percent in September) है। पिछले साल सितंबर, 2022 में औद्योगिक उत्पादन 3.3 फीसदी बढ़ा था। हालांकि, पिछले साल के मुकाबले औद्योगिक उत्पादन में यह वृद्धि विनिर्माण, खनन और बिजली क्षेत्रों (Manufacturing, mining and power […]